75% से अधिक लानेवाले 4115 छात्रों को मिलेगा मनपसंद स्कूल
धनबाद में मैट्रिक का रिजल्ट आने के बाद 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में हलचल बढ़ गई है। जिले में 62 संस्थानों में 35,115 सीटें उपलब्ध हैं। हालांकि, कुछ कॉलेज जैसे पीके...

अमित वत्स, धनबाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद बुधवार से 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए भागदौड़ शुरू हो गई। छात्र-छात्राएं व अभिभावकों ने विषय विशेषज्ञों के साथ मंथन करना शुरू कर दिया है। मैट्रिक परीक्षा में धनबाद के 25,875 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इनमें प्रथम श्रेणी से 13379, द्वितीय श्रेणी से 10,716 और तृतीय श्रेणी 1780 बच्चे पास हुए हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो 75 फीसदी या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 4115 है। इन छात्र-छात्राओं को 11वीं में अपने पसंदीदा विषय व पंसदीदा संस्थानों में नामांकन मिलेगा। अन्य छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रक्रिया से गुजरने के बाद नामांकन मिलेगा।
मनपसंद प्लस टू स्कूलों के लिए होगी मारामारी जानकारों का कहना है कि अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद होने के बाद इस बार शहर के मनपसंद प्लस टू स्कूलों व इंटर कॉलेजों में नामांकन के लिए मारामारी होगी। दूर-दराज के प्लस टू स्कूलों व इंटर कॉलेजों में आसपास के छात्र-छात्राओं का आसानी से नामांकन होगा। 11वीं में नामांकन के लिए पर्याप्त सीटें जानकारों का कहना है कि वर्ष 2023 में जिला शिक्षा विभाग की ओर से कराए गए सीट मैपिंग के अनुसार धनबाद के 62 संस्थानों में 35,115 सीटें हैं। इनमें आर्ट्स में 17,411, कॉमर्स में 8651 व साइंस में 9023 सीटें हैं। इन संस्थानों में 504 कमरे और लगभग 9 हजार बेंच-डेस्क हैं। वर्तमान में धनबाद में 27 प्लस टू स्कूल, 43 इंटर कॉलेजों समेत अन्य शिक्षण संस्थान मिलाकर 80 से अधिक संस्थान हैं। दो वर्ष में 11वीं व 12वीं की पढ़ाई के लिए सीटों में भी बढ़ोतरी हुई है। इस कारण नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं को परेशानी नहीं होगी। पीके राय, एसएसएलएनटी में 11वीं में नामांकन नहीं पीके राय मेमोरियल कॉलेज, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज समेत अन्य अंगीभूत कॉलेजों में इंटर में नामांकन नहीं लिया जाएगा। एसएसएलएनटी की प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने बताया कि कॉलेज में 11वीं में नामांकन नहीं लिया जाएगा। पीके राय कॉलेज की प्राचार्य डॉ कविता सिंह ने भी कहा कि कॉलेज में 11वीं में नामांकन नहीं लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।