सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में बाघमारा व बरमसिया की टीम विजयी
गोविंदपुर में आयोजित 64वीं प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में बाघमारा खुर्द मध्य विद्यालय ने अंडर 15 बालक वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय गोसाईंडीह को 3-0 से हराया। धनंजय हेंब्रम, वीरेंद्र...

गोविंदपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र गोविंदपुर द्वारा भितिया स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित 64वीं प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर 15 बालक में बाघमारा खुर्द मध्य विद्यालय ने प्लस टू उच्च विद्यालय गोसाईंडीह को 3-0 से पराजित कर दिया। धनंजय हेंब्रम, वीरेंद्र मुर्मू एवं समीर हांसदा ने गोल दागे। लिटिल चैंप अंडर 12 बालक में प्राथमिक विद्यालय बरमसिया ने मध्य विद्यालय भितिया को 3-0 से पराजित कर दिया। मुन्ना मरांडी, शिवम कुमार व दीपक गोराईं ने गोल दागे। बीईईओ विनोद कुमार पांडेय, बीपीओ दीपक कुमार एवं प्रमोद कुमार, बीआरपी राजेश मंडल, सीआरपी अजहर हुसैन, अब्दुल सत्तार, मनोज शर्मा आदि ने विजेता और उपविजेता टीम तथा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ।
मौके पर धनपति पांडेय, सुदामा महतो, मधु लता, सीता सिन्हा, विजय श्रीवास्तव, डॉ. आरके शर्मा, संजीव मंडल, शिव बाबू पटेल, अमरनाथ तिवारी, प्रशांत सिंह, रविकांत पांडेय, महेंद्र कुमार, नितेश कुमार, सरफराज आदि मौजूद थे। शनिवार को सीनियर ग्रुप के बीच खेल होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।