सिलाई प्रशिक्षण के लिए तीन युवतियों को किया गया रांची रवाना
सिलाई प्रशिक्षण के लिए तीन युवतियों को किया गया रांची रवानासिलाई प्रशिक्षण के लिए तीन युवतियों को किया गया रांची रवानासिलाई प्रशिक्षण के लिए तीन युवति

प्रतापपुर निज प्रतिनिधि मंगलवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय में यूथ मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) और प्रखंड प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में तीन युवतियां, रिंकी कुमारी, पिता उदय साव,पूजा कुमारी पिता बिजय दास एवं बबीता कुमारी पिता भूवनेश्वर दास टंडवा का सिलाई मशीन ऑपरेटर (एसएमओ) ट्रेड में चयन हुआ।तीनों चयनित युवतियाँ प्रातापुर प्रखंड के टंडवा पंचायत की रहने वाली है। तीनों युवतियों को सेंट्रल मैनेजर अरूण कुमार दुबे के साथ रांची भेजा गया है। ये युवतियां बेस्ट कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड काठीटांड़, रांची में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।
जहां इनके ठहरने और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। यह चयनित युवतियां ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत संचालित की जा रही है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवा युवतियों को बाजारोन्मुखी कौशल प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना। कार्यक्रम के दौरान जेएसएलपीएस के बीपीएम अभीशेष श्रीवास्तव,सत्येंद्र पासवान,संदीप पासवान, निर्मल कुमार आदि उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने चयनित युवतियों को शुभकामनाएं दीं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।