धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर आयोजित
प्रतापपुर में राज्य सरकार के निर्देश पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। डुमरवार और बरूरा पंचायत में सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और नि:शुल्क...

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। राज्य सरकार के निर्देश पर प्रखंड में अलग-अलग तिथियों पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर सोमवार को प्रखंड के डुमरवार पंचायत एवं बरूरा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों को स्वास्थ्य की जांच किया गया और नि:शुल्क दवाइयां दी गई। इसके अलावा अनूसूचित जनजाति परिवारों और आदमी जनजाति परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसके अलावा ग्रीन राशनकार्ड, बाल विकास परियोजना का लाभ, मुख्य मंत्री पशुधन योजना, मनरेगा योजना, आधार कार्ड सुधार व नया बनाना, जमीन संबंधी सभी तरह के मामले को शिविर के माध्यम से निपटाया जा रहा है।
इस मौके पर अंचलाधिकारी विकास कुमार टुडू, बरूरा पंचायत के मुखिया मनीष सिंह, डुमरवार पंचायत मुखिया पति रामजी पासवान, पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य, प्रखंड एवं अंचल के कर्मी स्वास्थ्य कर्मी इस शिविर में उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।