आम्रपाली:जमीन के बदले हक और अधिकार के लिए संघर्ष करेगे आम्रपाली के भूरैत
आम्रपाली:जमीन के बदले हक और अधिकार के लिए संघर्ष करेगे आम्रपाली के भूरैतआम्रपाली:जमीन के बदले हक और अधिकार के लिए संघर्ष करेगे आम्रपाली के भूरैतआम्रपा

टंडवा, निज प्रतिनिधि। पिछले एक दशक में सौ मिलियन टन कोयला उत्पादन के बाद आम्रपाली के भू रैयत को क्या लाभ? इस सवाल पर आम्रपाली से प्रभावित कुमड़ाग कला के भू रैयतों की एक बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता वार्ड सदस्य सोनी कुमारी और संचालन अजय देव ने किया। गांव के बाला टांड़ में आयोजित बैठक में जमीन देने वाले ग्रामीणों ने सीसीएल के नीति और नियत पर तीखा प्रहार किया। रैयतों ने साफ कहा कि सीसीएल लोगों को सिर्फ ठगा है। इसके लिए एकजुट होकर आंदोलन करने की जरूरत है। बैठक में भू-रैयतो ने तीन प्रस्ताव लिया जिसमें अपने हक अधिकार के लिए संवैधानिक प्रक्रिया के तहत सीसीएल के खिलाफ संघर्ष करने।
इसके अलावा बंदोबस्त जीएम लैंड और युवाओं के बढ़ती बेरोज़गारी पर चिंता व्यक्त की गयी। इसके अलावा सीसीएल के विस्थापन और पुनर्वास नीति पर भी ग्रामीणों ने सवाल उठाया। बताया गया कि सालों बाद पहली बार तीन सौ से अधिक ग्रामीणों ने बैठक कर सीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी के कामकाज की समीक्षा की गरी। बैठक को संबोधित करते हुए प्रेम विकास ने कहा कि आपकी एकजुटता ही सफलता की सूचक है। आपके साथ सीसीएल के खिलाफ संघर्ष करने के लिए हम तैयार हैं। इस बैठक में सुरेश साव, अमलेश दास, रजनीश कुमार, आशीष चौधरी, संतोष साव, सुधीर कुमार, अरविंद दास, बिनोद साहू, सीता देवी, अनारवा देवी, कोमल देवी समेत अन्य वक्ताओं ने सीसीएल पर शोषण करने का आरोप लगाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।