मंगलवार को नहीं चलेगी पुरी राउरकेला पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस
चक्रधरपुर रेल मंडल की वंदे भारत एक्सप्रेस, जो राउरकेला से पुरी जाती है, का परिचालन अब मंगलवार को रद्द रहेगा। पहले यह शनिवार को रद्द होती थी। यह बदलाव 7 जून से लागू होगा, और ट्रेन सोमवार से रविवार तक...

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला से पुरी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन में कुछ बदलाव किया गया है। अब इस ट्रेन का परिचालन शनिवार के बजाय मंगलवार को रद्द रहेगी । यानि ट्रेन का साप्ताहिक मरम्मत अथवा साफ सफाई के कार्य को लेकर शनिवार की जगह मंगलवार को रद्द रखने की घोषणा की गई है। पूर्व तट रेलवे की और से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार ट्रेन नम्बर 20836/20835 पुरी राउरकेला पुरी बंदे भारत एक्सप्रेस 7 जून से मंगलवार को नहीं चलेगी। यह 7 जून से सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। 4 टीएसएमसी,2 टीएसडीसी,और 2 टी एसटीसी सहित कुल 8 कार युक्त वंदे भारत एक्सप्रेस का रखरखाव व आरबीपीसी का कार्य पुरी में किया जगाया।
यह निर्देश मंगलवार को पालन किया गया। मंगलवार को पुरी राउरकेला पुरी वंदे भारत नहीं चली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।