शौंडिक धर्मशाला परिसर में दो दिवसीय रामकथा सत्संग का होगा आयोजन
चक्रधरपुर में 24 और 25 जून 2025 को दो दिवसीय राम कथा और सत्संग का आयोजन किया जाएगा। इसमें भजन, कीर्तन, प्रवचन और रामायण पाठ होगा। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख संतों का आगमन होगा। प्रेस वार्ता में...
चक्रधरपुर। सोमवार को शौंडिक धर्मशाला परिसर में गिरिराज सेना प्रमुख उमा शंकर गिरी एवं सत्संग समिति के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।प्रेस वार्ता में आयोजन समिति ने बताया की चक्रधरपुर में दो दिवसीय राम कथा, सत्संग का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया 24 जून 2025 को अपराहन 2 बजे से भजन, कीर्तन, स्तुति, ग्रंथ, रामायण पाठ, प्रवचन एवं आरती 25 जून 2025 प्रातः कालीनः भजन, कीर्तन, ईश्वर स्तुति, ग्रंथ पाठ एवं प्रवचन 25 जून 2025 अपराहन कालीन 2 बजे से भजन, कीर्तन, स्तुति ग्रंथ, रामायण पाठ एवं प्रवचन महर्षि नीही आश्रम, कुप्पाधाद, भागलपुर (बिहार) से विश्व सदी के महान्न संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के परम प्रिया शिष्य पूज्यपाद गुरु चरण सेवी स्वामी प्रमोदानन्द जी महाराज, पूज्यपाद डॉ. स्वामी निर्मलानंद जी महाराज, स्वामी लक्ष्मण जी महाराज एवं अन्य महात्माओं विद्धानों का शुभआगमन एवं प्रवचन होंगे।
इस मौके पर उमाशंकर गिरिराज, नंदू साव, सुनीता गुप्ता, दुबिया तांती, तुलसी गोप आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।