Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsNSUI Intensifies Student Outreach on University Elections and Membership Drive in Kolhan

छात्र हितों और छात्र संघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई ने तेज किया अभियान

चाईबासा में एनएसयूआई के कोल्हान अध्यक्ष वीर सिंह बालमूचू और जिला उपाध्यक्ष अनिश गोप ने छात्र हितों के मुद्दों पर जनसंपर्क अभियान तेज किया। उन्होंने छात्रों को छात्र संघ चुनाव और सदस्यता अभियान के बारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 26 June 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
छात्र हितों और छात्र संघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई ने तेज किया अभियान

चाईबासा। कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई के कोल्हान अध्यक्ष वीर सिंह बालमूचू और जिला उपाध्यक्ष अनिश गोप ने छात्र हितों के मुद्दे, कोल्हान यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव और एनएसयूआई के सदस्यता अभियान को लेकर छात्रों के बीच जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया। इसी क्रम में कॉमर्स कॉलेज पहुंचकर छात्रों के इन अभियानों पर जानकारी देते हुए विस्तृत चर्चा परिचर्चा किया। एनएसयूआई कोल्हान अध्यक्ष वीर सिंह बालमूचू ने कहा कि सदस्यता अभियान चला कर हम लोग आने वाले भविष्य में नए लीडर तैयार करने एवं छात्र हित के मुद्दे में अडिग खड़े रहने के लिए छात्रों के बीच जाकर उनका हौसलाफजाई कर रहे हैं।

साथ ही साथ इंटर की पढ़ाई बंद होने वाले मामले को लेकर 1 जुलाई को न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए छात्रों को संबोधित किया और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया। जिला उपाध्यक्ष अनिश गोप ने कहा कि कोल्हान यूनिवर्सिटी में पिछले 7 वर्षों से ज्यादा समय से छात्र संघ चुनाव नहीं करवाया गया है जिससे छात्रों की समस्याएं जस की तस बनी हुई। विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नाम पर फीस तो ले रहा है लेकिन चुनाव नहीं करवा रहा है। इस मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, सचिन बिरुवा, प्रकाश हेस्सा एवम साथी मौजूद थे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें