Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsSalil Setu Prasad Honored for NEET Success at Leela Janaki Public School

नीट में सफल सलिल को किया सम्मानित

पेटरवार के लीला जानकी पब्लिक स्कूल में एक सम्मान समारोह हुआ। विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने नीट में सफल छात्र सलिल सेतु प्रसाद को सम्मानित किया। सलिल ने नीट 2025 में 6170 वीं रैंक प्राप्त की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 27 June 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
नीट में सफल सलिल को किया सम्मानित

पेटरवार। पेटरवार के रघुनाथ पुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर एवं मिठाई खिलाकर नीट के सफल छात्र पेटरवार निवासी सलिल सेतु प्रसाद को सम्मानित किया। लीला जानकी के पूर्व छात्र रहे पेटरवार निवासी रजनीकांत प्रसाद व नूपुर कुमारी के पुत्र सलिल सेतु प्रसाद नीट 2025 के परिणामों में राष्ट्रीय स्तर पर 6170 वीं रैंक प्राप्त कर अपने परिवार, समाज एवं विद्यालय का मान- सम्मान बढ़ाया है। विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा अपने सम्बोधन में कहा कि इस विद्यालय के छात्र या छात्रा जब उन्नति के शिखर पर पहुंचते हैं तो गर्व से हमारी छाती चौड़ी हो जाती है।

ईश्वर से हम प्रार्थना करते हैं कि ये और भी आगे जाए और अपने माता-पिता के साथ इस विद्यालय का नाम रौशन करें। निदेशक ने उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यालय के और एक पूर्व छात्र रहे राज कुमार सोनी जिन्होने लीला जानकी पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रहकर इस विद्यालय में पढ़ाई की थी और जिन्होंने नीट 2025 की परीक्षा में 5775 वीं रैंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है।समारोह में प्राचार्य अमर प्रसाद ने भी इनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। बारी-बारी से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सलिल सेतु प्रसाद को मिठाई खिलाते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया तथा सलिल ने भी सबों का अभिवादन करते हुए कृतज्ञता से अपना शीश झुकाया। विदित हो कि इस विद्यालय ने अपने स्थापना काल से अब तक इस 6 छात्रों ने नीट में सफलता प्राप्त कर चुके है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें