उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती से उपभोक्ता हो रहे परेशान
उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती से उपभोक्ता हो रहे परेशानउमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती से उपभोक्ता हो रहे परेशानउमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती स

पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के बुंडू पंचायत के मंदिर टोला में आयोजित पंच दिवसीय गांव स्थित श्री श्री 1008 श्री रुद्र महायज्ञ सह शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा का सोमवार को 501 कलशों के साथ एक विशाल जल यात्रा निकाली गई। जल यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं, युवतियां, पुरुष और बच्चे शामिल रहे। कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम, हर- हर महादेव, जय शिव शंकर के गगनभेदी जयकारे के साथ पूरा पेटरवार बस्ती गुंजायमान हो उठा। कलश यात्रा में शामिल महिला, बालिकाएं और पुरूष मंदिर प्रांगण से निकल कर गंगेश्वर महादेव, तेनुचौक, रामचंद्र गली, पेटरवार बाजार, बबली जैन गली, मठ टोला, खत्री मोहल्ला होते हुए राजा तालाब पहुंची जहां पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलशों में पवित्र जल भरकर सहाय टोला, रजक टोला, ठाकुर टोला, पटवा टोला, मस्जिद रोड होते हुए महायज्ञ स्थल पर पहुंची जहां पर यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते हुए 501 कलशों को स्थापित किया गया।
इस दौरान महिला- पुरूष श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद, शीतल पेय और शर्बत का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया। कलश यात्रा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संचालन करने के लिए यज्ञ समिति के वॉलेंटियर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यज्ञ के अंतिम दिन 6 जून को शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और पंच दिवसीय यज्ञ का पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन किया जाएगा। पांच दिवसीय यज्ञ के दौरान पश्चिम बंगाल के वर्दवान के अदिति प्रिया जी की ओर से 3 जून से 5 जून तक रात्रि में प्रवचन दिया जाएगा तथा 6 जून की रात्रि में भव्य भक्ति जागरण आयोजित की जाएगी। इस दौरान गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी बुंडू मंदिर टोला में आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री 1008 श्री रुद्र महायज्ञ सह शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रारंभ के अवसर पर मुख्य रूप से सम्मिलित हुई और समस्त क्षेत्रवासियों के कल्याण हेतु प्रार्थना की। मौके पर उन्होंने कहा कि शिव केवल एक देवता नहीं, वे आत्मा की शांति, समाज की समरसता और प्रकृति के संतुलन के प्रतीक हैं। इस यज्ञ के माध्यम से युवा पीढ़ी को भी धर्म और संस्कृति से जोड़ा जा रहा है, यह अत्यंत सुखद है। हमारी परंपरा में निहित ज्ञान, जो आज भी मानवता को मार्गदर्शन प्रदान करता है यही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। मैं प्रार्थना करती हूं कि इस यज्ञ की पवित्र अग्नि से पूरे क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सद्भाव का विस्तार हो। उन्होंने यज्ञ समिति के सभी सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।