Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsGrand Rath Yatra of Lord Jagannath Celebrated in Beramo with Devotees

जय जगन्नाथ के जयकारे के साथ निकाली रथ यात्रा

बेरमो में आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के दिन भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से मनाई गई। भक्तों ने पारंपरिक रथ को खींचते हुए जय जगन्नाथ के नारे लगाए। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 28 June 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
जय जगन्नाथ के जयकारे के साथ निकाली रथ यात्रा

बेरमो। बेरमो क्षेत्र के विभिन्न जगन्नाथ मंदिरों से आषाढ़ शुक्ल द्वितीया शुक्रवार को परंपरागत ढंग से महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली गई। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रह को रथ में आरूढ़ किया गया और जय जगन्नाथ के जयकारों के साथ भक्तों ने रथ खींचते हुए अपने को धन्य माना। गोमिया प्रखंड अंतर्गत भदवा खेत में रथ पूजा ग्रामीण समिति के तत्वावधान में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के विग्रहों को पारंपरिक रथ पर विराजमान कर भक्तों के बीच विहार कराया गया। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और वातावरण जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंज उठा।

मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए। भगवान जगन्नाथ से क्षेत्रवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। कहा कि यह रथयात्रा न केवल हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि यह सामाजिक समरसता, भाईचारे और ईश्वर के प्रति समर्पण का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत करती है। गोमिया विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, पंसस महेश रविदास, सामाजिक कार्यकर्ता हेमू यादव, शकील राज, विनोद यादव व कृष्ण दयाल सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समिति अध्यक्ष नारायण रविदास, उपाध्यक्ष वासुदेव राम, सचिव कन्हैया रविदास, कोषाध्यक्ष बालगोविंद रविदास, गोविंद राम, अजय कुमार, ओम प्रकाश राम, शिवनारायण राम, किशुन राम, विजय राम, संतोष कुमार, लालू राम, गिरधारी राम, लालदेव राम, रामकिशुन राम आदि सक्रिय रहे। बेरमो के चार नंबर रथ मंदिर में काफी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने रथ को पांच कदम खींचकर मंदिर परिसर में ही खड़ा कर दिया। शनिवार को भगवान रथ से जरीडीह बाजार गोदावरी नाथ मंदिर के समीप गायत्री ज्ञान मंदिर में बने मौसीबाड़ी पहुंचेंगे जहां वे आठ दिनों तक विश्राम करेंगे। इससे पूर्व पुजारी केशवचरण दास एवं संतोष पांडे ने पूजा के बाद हवन करवाया फिर नाचते गाते हुए भगवान को रथ पर सवार करवाया। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद व भोग का वितरण भी किया गया। जिप सदस्य टीनू सिंह, पूर्व जिप सदस्य चिंता देवी, राकोमयू नेता सुबोध सिंह पवार, भाकपा नेता सुजीत घोष, आफताब आलम खान, अग्रवाल कल्याण महासभा के अनिल अग्रवाल, भाजपा नेता सीपी सिंह, सीटू के श्याम नारायण सतनामी, पंसस रूमा देवी, समाजसेवी दशरथ राम, वासुदेव महतो, दीपक महतो व रोशन महतो, मंदिर कमेटी के करुणाकर तांती, अध्यक्ष भगत बारिक, उपाध्यक्ष जगदीश महानंद, सचिव परमानंद तांती, कोषाध्यक्ष बलिराम तांती, उप कोषाध्यक्ष चमन तांती, प्रताप तांती, महेंद्र तांती आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें