निगम क्षेत्र के जल जमाव वाले मोहल्लों को निगम प्रशासन ने किया चिन्हित
निगम क्षेत्र के जल जमाव वाले मोहल्लों को निगम प्रशासन ने किया चिन्हितनिगम क्षेत्र के जल जमाव वाले मोहल्लों को निगम प्रशासन ने किया चिन्हितनिगम क्षेत्र

चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में जल जमाव वाले मोहल्लों में निगम की टीम अलर्ट रहेगी। क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में लगभग 15 मोहल्ला में जल जमाव की समस्या है। जिसमें राम नगर कॉलोनी, इस्पात कॉलोनी, भोलूरबांध, स्वर्णकार मोहल्ला, बाउरी टोला, बाबा नगर, कृष्णापूरी कॉलोनी, एसएस कॉलोनी, शिव शक्ति कॉलोनी, बिहार कॉलोनी, नंदुआथान सहित अन्य मोहल्ला शामिल है। मोहल्ला संकरी होने के कारण हल्की बारिश में ही संबधित मोहल्लों में जल जमाव की समस्या बनती है। इसको लेकर निगम प्रशासन ने बरसात तक संबंधित मोहल्लों में जल निकासी पर निगम टीम को विशेष रूप से अलर्ट करते हुए दिशा निर्देश दिया है।
प्रत्येक वार्ड में निगरानी को लेकर निगम पदाधिकारी सहित कर्मियों को दायित्व सौंपा गया है। साथ ही सहायक नगर आयुक्त को इसमें विशेष मोनेटिरिंग करने का निर्देश दिया है। नाली में कचरा मिलने पर होगी कार्रवाई: सभी वार्डो में नालियों पर विशेष नजर होगी। अतिक्रमण सहित नालियों में नालियों खाद्य सामग्री सहित अन्य कचरा मिलने पर निगम की टीम कार्रवाई करेगी। इसको लेकर निगम के एएमसी ने सख्ती के साथ सभी वार्ड पदाधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि अधिकांश वार्ड मोहल्लों में नालियों कचरों से जाम की शिकायत है। इसमें खाद्य, गोबर, प्लास्टिक आदि होने से नालियां जाम होता है। जिससे पानी की निकासी नहीं होने पर जमाव की स्थिति बनती है। इसके अलावे नाली व सड़क तक मकान बनाने की प्रचलन भी शहर में जल जमाव का सबसे बड़ा कारण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।