Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Terrorists have eyes on Amarnath Yatra encounter in Udhampur many terrorists surrounded

अमरनाथ यात्रा पर आतंकियों की बुरी नजर, उधमपुर में एनकाउंटर; घेरे में 2-3 दशहतगर्द

सुरक्षा एजेंसियों को आज सुबह क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद विशेष तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी अभियान के दौरान जंगलों में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, श्रीनगरThu, 26 June 2025 11:44 AM
share Share
Follow Us on
अमरनाथ यात्रा पर आतंकियों की बुरी नजर, उधमपुर में एनकाउंटर; घेरे में 2-3 दशहतगर्द

अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से ठीक एक हफ्ता पहले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार इलाके में भारी गोलीबारी चल रही है और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, 2-3 आतंकियों को घेर लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को आज सुबह क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद विशेष तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी अभियान के दौरान जंगलों में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम इस अभियान को अंजाम दे रही है। इलाके की घेराबंदी कड़ी कर दी गई है ताकि आतंकवादी किसी भी दिशा से भाग न सकें। इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है और ड्रोन व निगरानी उपकरणों के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है।

व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ऑपरेशन बिहाली। विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के द्वारा बसंतगढ़ के बिहाली क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है।"

आपको बता दें कि 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है, जो कि 9 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। इसमें लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। यात्रा मार्ग और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें