Hindi Newsविदेश न्यूज़US attack Iran Donald Trump protested at home people took to the streets in America

ईरान में बम बरसाकरअपने घर में ही घिरे डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका में सड़कों पर उतरे लोग

US attack Iran: ईरान के ऊपर बम बरसाकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब अपने घर में ही घिरते नजर आ रहे हैं। न्यूयॉर्क समेत कई अन्य शहरों में प्रदर्शनकारियों ने ईरान में अमेरिका द्वारा किए गए हमले का विरोध करते हुए उसके खिलाफ नारे लगाए।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 June 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
ईरान में बम बरसाकरअपने घर में ही घिरे डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका में सड़कों पर उतरे लोग

ईरान और इजरायल के युद्ध में अमेरिका के शामिल होने पर न्यूयॉर्क समेत कई बड़े शहरों में ट्रंप प्रशासन का विरोध हो रहा है। रविवार को ट्रंप प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए लोगों ने ईरान के खिलाफ लॉन्च किए गए ऑपरेशन मिडनाइट हैमर का विरोध किया। इस ऑपरेशन के जरिए अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फोर्डो, इस्फहान और नतांज को निशाना बनाया था। हमले के बाद ट्रंप ने कहा था कि हमारी तरफ से यह हमला वैश्विक शांति के लिए था।

ट्रंप के इस फैसले का वैश्विक राजनीति में भले ही ज्यादा विरोध न हो लेकिन अमेरिका शहरों की सड़कों पर हजारों लोग इसका विरोध करने के लिए उतर आए। मैनहट्टन की मुख्य सड़कों पर फिलिस्तीनी झंडे को लेकर और ईरान में युद्ध बंद करो के नारे लगाते हुए लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। एक प्रदर्शन कारी ने अपने हाथ में एक पोस्टर ले रखा था, जिसमें लिखा था, "हम आपको अमेरिका को वैश्विक युद्ध में नहीं घसीटने देंगे।"

इस प्रदर्शन के दौरान लोगों के बीच में इजरायल को लेकर गुस्सा भी देखने को मिला। लोगों ने इजरायल की आलोचना करते हुए कहा कि उसने पहले से ही गाजा में अपने अमानवीय हमले जारी रखे हैं और अब उसने ईरान के खिलाफ भी संघर्ष को भड़का दिया है।

दूसरी तरफ शहर में बढ़ते प्रदर्शन को लेकर न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कहा कि उसने शहर संवेदनशील इलाकों में पुलिस बलों की तैनाती बढ़ा दी है। न्यूयॉर्क पुलिस ने अपने सोशल मीडिा हैंडल से ऐक्शन की जानकारी देते हुए लिखा, "हम ईरान में चल रहे घटनाक्रम पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। लोगों की सुरक्षा के चलते हमने पूरे शहर में संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है। इसके साथ ही हम संघीय एजेंसियों के भी संपर्क में हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें