Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump shares wild conspiracy theory Joe Biden was killed in 2020 replaced by a clone

जो बाइडेन कब के मर गए, उनकी जगह रोबोट हैं… पूर्व राष्ट्रपति पर क्या बोल गए डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक अजीबोगरीब दावा किया है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन 2020 में मारे जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी जगह पर एक रोबोट को लाया गया था।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 June 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on
जो बाइडेन कब के मर गए, उनकी जगह रोबोट हैं… पूर्व राष्ट्रपति पर क्या बोल गए डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक कॉन्सपिरेसी थ्योरी शेयर की है। ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन 2020 में मारे जा चुके हैं। दावों का सिलसिला यही नहीं रुका। उन्होंने यह भी कहा है कि जो बाइडेन की जगह एक रोबोट को लाया गया था, जिसने बाइडेन की जगह ले ली है। डोनाल्ड ट्रंप के इन दावों की खूब चर्चा हो रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने रविवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में थ्योरी का हवाला देते हुए लिखा कि जो बाइडेन असल में हैं ही नहीं। उन्होंने लिखा, “कोई जो बाइडेन नहीं है। उन्हें 2020 में मार दिया गया। आप लोग जो देख रहे हैं वह दरअसल बाइडेन के क्लोन, बॉडी डबल्स और रोबोट इंजीनियर्ड चीजें हैं। डेमोक्रेट्स को उनके बीच का अंतर नहीं पता।"

ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कुछ दिनों पहले ही पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर के आक्रामक रूप का पता चला है। बाइडेन के स्वास्थ्य के बारे में पता चलने पर ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की थी। दरअसल हाल ही में एक मेडिकल चेकअप कराने के बाद बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर का पता चला था। इसमें 1 से 10 तक के स्केल में बाइडेन के कैंसर की गंभीरता का स्तर 9 तक पहुंच गया है। बता दे की उम्र की वजह से आलोचना झेलने के बाद 82 वर्षीय जो बाइडेन ने बीते साल राष्ट्रपति चुनाव न लड़ने का फैसला लिया था।

ये भी पढ़ें:पूर्व US राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, हड्डियों तक फैली बीमारी
ये भी पढ़ें:ट्रंप से खफा भारतीय-अमेरिकी! भारत-US रिश्तों के लिए बाइडेन बेहतर, सर्वे ने बताया
ये भी पढ़ें:मोदी को हराना चाहते थे बाइडेन,दे रहे थे करोड़ों का फंड; ट्रंप ने लगाए गंभीर आरोप

इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर लिखा था, "मेलानिया और मैं जो बाइडेन को हाल ही में हुए रोग के बारे में सुनकर दुखी हैं। हम जिल और परिवार को के साथ हैं और हम जो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।" ट्रंप ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में यह भी कहा था कि बाइडेन अच्छा महसूस कर रहे हैं। वहीं बाइडेन ने उम्मीद जताई है कि वह इस बीमारी को हरा देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें