हिमाचल के डिप्टी सीएम और कांग्रेस विधायक को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी
हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएएम मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार देर रात हरोली थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली।

हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएएम मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार देर रात हरोली थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस की ओर से मामले की गंभीरता के मद्देनजर जांच की जा रही है। धमकी में मुकेश अग्निहोत्री और राकेश कालिया को धारदार हथियारों से जान से मारने की धमकी दी गई है तथा राजनीतिक रूप से निशाना बनाए जाने के संकेत मिले हैं।
हरोली निवासी अरुण कुमार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, कुख्यात गैंगस्टर अमरीश राणा की हाल ही में हुई गिरफ्तारी से संबंधित एक फेसबुक पोस्ट पर परेशान करने वाली टिप्पणियां की गईं। दिलीप कुमार नामक यूजर ने 19 जून को कमेंट किया, “जनता फिर से तलवार मांग रही है।” इसके जवाब में शार्पशूटर नबाईवाला नाम के एक यूजर ने लिखा, “इस बार इसका इस्तेमाल किसी राजनेता पर होगा।”
एक अन्य यूजर रणदीप ठाकुर ने पूछा, “किस अपराध के लिए?” इस पर शार्पशूटर नबाईवाला ने जवाब दिया, “केवल डिप्टी सीएम और विधायक राकेश कालिया ही जानते हैं।” इस बातचीत से घबराए अरुण कुमार ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
दोनों नेता ऊना जिले से हैं, अग्निहोत्री हरोली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि कालिया ने हाल ही में गगरेट उपचुनाव जीता है।
पुलिस इस मामले की अब जांच कर रही है कि धमकी देने वाले व्यक्तियों का अमरीश राणा से कोई संबंध है या नहीं, जो कुछ महीने पहले 25 साल की सजा काटने के बाद जेल से रिहा हुआ था। हालांकि, रिहा होने के तुरंत बाद राणा अवैध खनन मामले में शामिल हो गया, जिसके कारण उसे फिर से गिरफ्तार किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।