आ रहा है Xiaomi का 7000mAh बैटरी फोन, Galaxy S26 Ultra और iPhone 17 Pro को मिलेगी टक्कर
शाओमी अपना अगला फ्लैगशिप फोन Xiaomi 16 जल्द लॉन्च कर सकता है और इस डिवाइस में 7000mAh बैटरी मिल सकती है। डिवाइस के बाकी स्पेसिफिकेशंस भी लीक हुए हैं।

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi अपने अगले फ्लैगशिप डिवाइस Xiaomi 16 को अन्य ब्रैंड्स के पावरफुल हाई-एंड स्मार्टफोन्स से टक्कर देने के लिए डिजाइन कर रहा है। कंपनी के इस फोन में पहले के मुकाबले ज्यादा बैटरी मिलेगी और एक लीक में दावा किया गया है कि यह 7000mAh बैटरी के साथ आएगा। खासकर कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन बेजोड़ होगा। आइए आपको इस डिवाइस से जुड़े लीक्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
नए लीक्स से पता चलता है कि यह फोन अपने सेगमेंट में काफी कुछ नया लेकर आने वाला है। यह फोन ना सिर्फ डिजाइन में कॉम्पैक्ट होगा, बल्कि दमदार बैटरी और टॉप-लेवल स्पेसिफिकेशंस के साथ मार्केट में जगह बना सकता है। उम्मीद की जा रही है कि Xiaomi 16 इस साल सितंबर के आखिर तक चीन में लॉन्च किया जाएगा और इसकी टक्कर Galaxy S26 Ultra और iPhone 17 Pro जैसे प्रीमियम फ्लैगशिप फोन्स से हो सकती है।
पावरफुल बैटरी और गेमिंग परफॉर्मेंस
लीक्स की मानें तो Xiaomi 16 में 7000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो कि पिछले मॉडल Xiaomi 15 की 5240mAh बैटरी से काफी बड़ी है। इससे यह साफ है कि Xiaomi अब बैटरी सेगमेंट में भी बढ़त लेने जा रहा है। पहले जहां 6500mAh या 6800mAh की बैटरी की बात हो रही थी, वहीं अब Weibo टिपस्टर Wisdom Pikachu ने 7000mAh बैटरी मिलने की जानकारी दी है।
डिवाइस की बैटरी की ये पावर सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी की वजह से और भी बेहतर हो जाती है, जिससे डिवाइस को लंबे समय तक चार्ज किए बिना चलाया जा सकता है। ऐसे में चाहे बात गेमिंग की हो या स्ट्रीमिंग की, यूजर्स को बढ़िया एक्सपीरियंस मिलेगा।
कॉम्पैक्ट OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद
Xiaomi 16 में 6.3 से 6.39 इंच तक का फ्लैट OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह साइज इसे कॉम्पैक्ट बनाता है और साथ ही पॉकेट-फ्रेंडली भी। इतना ही नहीं, OLED पैनल होने के चलते विजुअल एक्सपीरियंस भी शानदार मिलना चाहिए। तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए Xiaomi 16 में क्वालकॉम का नेक्स्ट जेनरेशन प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite 2 मिल सकता है, जो AI और मल्टीटास्किंग में बेहतर एफिशिएंसी देने का दावा करता है।
बता दें, नया क्वालकॉम चिपसेट भी सितंबर के आसपास लॉन्च हो सकता है, जिससे Xiaomi को लेटेस्ट हार्डवेयर का फायदा मिलेगा।
ऐसा होगा फोन का कैमरा सेटअप
आखिर में अगर कैमरा की बात करें तो लीक में सामने आया है कि Xiaomi 16 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें तीनों सेंसर 50 मेगापिक्सल के होंगे। प्राइमरी कैमरा 1/1.3-इंच साइज का होगा, जिससे लो-लाइट में बेहतर फोटोग्राफी की जा सकेगी। इसके अलावा, इसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा जो क्रिस्प जूम और मैक्रो शॉट्स में मदद करेगा। Xiaomi 16 के Android 16 पर बेस्ड HyperOS 3.0 के साथ आने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।