50MP के कैमरा वाले Vivo के 5G फोन पर तगड़ी डील, 11 हजार रुपये से कम हुई कीमत
अमेजन की डील में वीवो का 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाला 5G फोन तगड़ी डील में मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद आप इसे 11 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। फोन पर कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
11 हजार रुपये की रेंज में शानदार 5G फोन तलाश रहे हैं, तो Vivo T3 Lite 5G आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि अमेजन की डील में यह फोन डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स के साथ मिल रहा है। 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन पर 11,744 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इसे 1 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं।

इस ऑफर के साथ फोन की कीमत 11 हजार रुपये से कम हो जाएगी। फोन पर 352 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1612x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 840 निट्स का है। फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर कर रही है।
इसके अलावा फोन में कंपनी 2 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसर भी दे रही है। सेल्फी के लिए आपको इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करेगा। फोन में कंपनी IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट रेटिंग भी दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।