Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tecno spark go 2 india launch set for 24 june 24 flipkart page goes live

24 जून को आ रहा टेक्नो का धांसू फोन, बिना नेटवर्क होंगी बातें, हिंदी में काम करेगा AI

Tecno अपने किफायती स्मार्टफोन के तौर पर Tecno Spark Go 2 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है। अपकमिंग फोन की माइक्रोसाइट अब Flipkart पर लाइव हो गई है। फोन को 24 जून को भारत में लॉन्च होगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 June 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on

Tecno अपने किफायती स्मार्टफोन के तौर पर Tecno Spark Go 2 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है। अपकमिंग फोन की माइक्रोसाइट अब Flipkart पर लाइव हो गई है, जहां कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट के साथ कुछ खास फीचर्स को टीज किया है। कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि फोन को भारतीय बाजार में 24 जून दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से यह पता चलता है कि लॉन्च के बाद इसे फ्लिपकार्ट पर ही बेचा जाएगा। इस फोन को बांग्लादेश में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। अपकमिंग फोन में क्या होगा खास और कितनी होगी कीमत, चलिए एक नजर डालते हैं डिटेल्स पर…

24 जून को आ रहा टेक्नो का धांसू फोन, बिना नेटवर्क होंगी बातें, हिंदी में काम करेगा AI
tecno spark go 2

भारत में चार कलर में लॉन्च होगा टेक्नो स्पार्क गो 2

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से फोन के कलर ऑप्शन्स की भी पुष्टि हो गई है। भारत में इसे ब्लैक, व्हाइट, लाइट ब्लू/सियान और लाइट गओल्ड कलर में आएगा। फोन में सेल्फी कैमरे के लिए, आगे की तरफ, पंच-होल कटआउट और पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, यह सेगमेंट का पहला फोन है, जिसमें AI भारतीय भाषा को सपोर्ट करता है। इसमें AI एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट भी मिलता है। यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो नो नेटवर्क कम्युनिकेशन का सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:नए फोन का है प्लान, तो अगले हफ्ते आ रहे ये चार धांसू 5G फोन, लिस्ट में सैमसंग भी
tecno spark go 2

Tecno Spark Go 2 के स्पेसिफिकेशन्स

चूंकि टेक्नो स्पार्क गो 2 को इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश में लॉन्च किया गया था, इसलिए इसके सभी स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ चुके हैं। फोन में 6.67-इंच का एलसीडी पैनल है जो एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। स्क्रीन 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी प्रदान करती है।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

फोन में यूनिसोक T615 चिप से लैस है। इसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। माइक्रोएसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। स्पार्क गो 2 में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। फोन में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सेल का कैमरा और पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सेल का कैमरा है। यह IR ब्लास्टर और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स पैक करता है।

भारत में इतनी हो सकती है कीमत

बांग्लादेश में, टेक्नो स्पार्क गो 2 की कीमत BDT 10,999 (~$90, करीब 7,800 रुपये) है। बता दें कि भारत में पिछले मॉडल यानी स्पार्क गो 1 की कीमत 7,299 रुपये थी। इसलिए, गो 2 के भारतीय बाजार में भी इसी कीमत पर आने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें