ट्रिक: आपके शहर में आ रहा है किस कंपनी का 5G नेटवर्क? यह है पता लगाने का तरीका
किसी भी कंपनी का सिम कार्ड लेने या फिर मोबाइल डाटा प्लान लेने से पहले आपको चेक करना चाहिए कि आपके क्षेत्र में उसकी 5G सेवाएं मिल रही हैं या नहीं। हम ऐसा करने का आसान तरीका यहां बता रहे हैं।

भारत में बड़ी टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दे रही हैं। इसके लिए उनके पास 5G फोन और उनके क्षेत्र में कंपनी की 5G सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए। आप nPerf.com जैसे प्लेटफॉर्म्स की मदद से चेक कर सकते हैं कि आपके क्षेत्र में किस कंपनी की 5G सेवाएं उपलब्ध हैं और किसकी नहीं। आइए आपको ऐसा करने का तरीका विस्तार से बताते हैं।
दरअसल, nPerf एक ऑनलाइन टूल है जो मोबाइल और ब्रॉडबैंड नेटवर्क की स्पीड, कवरेज, और क्वॉलिटी को चेक करने की सुविधा देता है। यह वेबसाइट दुनियाभर में नेटवर्क की स्थिति का लाइव डाटा देती है और अलग-अलग नेटवर्क्स जैसे 2G, 3G, 4G और 5G की तुलना करने में भी मदद करती है।
अपने एरिया में 5G नेटवर्क की जानकारी ऐसे पाएं
स्टेप 1: वेबसाइट ओपेन करें
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउजर में जाएं और टाइप करें, www.nPerf.com
या सीधे नेटवर्क मैप देखने के लिए https://www.nperf.com/en/map पर जाएं।
स्टेप 2: देश और ऑपरेटर चुनें
- जब मैप खुले, तो सबसे ऊपर बाईं तरफ आपको देश का नाम चुनने का विकल्प मिलेगा।
भारत के लिए ‘India’ चुनें।
- उसके बाद, अपनी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का नाम चुनें जैसे- Jio, Airtel, Vi या BSNL।
स्टेप 3: नेटवर्क टाइप चुनें
- नीचे दिए गए विकल्पों में से ‘5G’ पर क्लिक करें ताकि केवल 5G नेटवर्क की कवरेज दिखाई दे।
स्टेप 4: अपना क्षेत्र खोजें
- अब मैप में अपने शहर, कस्बे या गांव को जूम करके देखें।
- आप ऊपर सर्च बॉक्स में सीधे अपने एरिया का नाम भी टाइप कर सकते हैं।
बता दें, मैप पर अलग-अलग कलर्स में नेटवर्क कवरेज दिखाई देती है। इस प्लेटफॉर्म पर आप नेटवर्क की लाइव कवरेज देख सकते हैं। यह मैप यूजर्स के डाटा पर बेस्ड होता है, यानी जो टेस्ट लोग करते हैं उसी से जानकारी मिलती है। इसका iOS और Android ऐप भी डाउनलोड किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।