Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to avoid challan if you do not have license in your pocket with mobile apps

जेब में DL नहीं है तब भी नहीं कटेगा चालान! ज्यादातर लोगों को नहीं पता है ये तरीका

अब जमाना डिजिटल है, और ड्राइविंग करते वक्त दस्तावेज जेब में रखने की जरूरत नहीं। Digilocker और mParivahan जैसे सरकारी ऐप्स ने यह काम आसान बना दिया है। यदि आप इन ऐप्स का सही उपयोग करते हैं, तो ना केवल चालान से बच सकते हैं, बल्कि डॉक्यूमेंट्स के खोने या फटने जैसी परेशानियों से भी छुट्टी पा सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 June 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
जेब में DL नहीं है तब भी नहीं कटेगा चालान! ज्यादातर लोगों को नहीं पता है ये तरीका

क्या आपको पता है कि जेब में ड्राइविंग लाइसेंस ना होने पर भी चालान से बचा जा सकता है। दरअसल, डिजिटल इंडिया पहले के चलते भारत सरकार ने ड्राइविंग से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को भी पेपरलेस बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब गाड़ी चलाते समय आपको ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) या बीमा की हार्ड कॉपी अपने साथ रखने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय आप डिजिलॉकर (DigiLocker) या एम-परिवहन (mParivahan) ऐप में स्टोर किए गए डॉक्युमेंट्स को दिखाकर भी कानूनी रूप से सही साबित हो सकते हैं और चालान से बच सकते हैं।

क्या कहते हैं ट्रैफिक नियम?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने साफ किया है कि डिजिलॉकर या mParivahan ऐप में मौजूद डिजिटल डॉक्यूमेंट्स को फिजिकल डॉक्यूमेंट्स के बराबर वैलिडिटी मिली है। यानी अगर कोई ट्रैफिक पुलिस वाला आपको रोककर डॉक्युमेंट मांगता है, तो आप मोबाइल ऐप में मौजूद लाइसेंस या RC दिखाकर कानूनी तौर से वैलिड डॉक्यूमेंट्स पेश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:एक रुपये भी नहीं देना होगा टोल टैक्स, बस Google Maps में ऑन कर लो ये सेटिंग

Digilocker ऐप की मदद से

Digilocker भारत सरकार की ओर से डिवेलप किया गया एक सुरक्षित डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपने सरकारी डॉक्यूमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट वगैरह को स्टोर कर सकते हैं। यह ऐप आपके मोबाइल नंबर और आधार से लिंक होता है।

Digilocker में लाइसेंस कैसे जोड़ें,

1. Google Play Store या App Store से Digilocker ऐप डाउनलोड करें।

2. साइन अप करें या लॉग इन करें।

3. अब Issued Documents सेक्शन में जाएं।

4. Ministry of Road Transport and Highways को चुनें।

5. ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन पंजीकरण (RC) चुनें।

6. मांगी गई डिटेल (लाइसेंस नंबर, जन्मतिथि वगैरह) भरें।

7. डॉक्यूमेंट अपने-आप आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा।

mParivahan ऐप की मदद से

mParivahan, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया एक ऐप है, जिसमें आप गाड़ी की जानकारी और ड्राइविंग लाइसेंस वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

mParivahan में DL कैसे जोड़ें,

1. mParivahan ऐप डाउनलोड करें।

2. ‘DL Dashboard’ में जाएं।

3. ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें और ‘Search’ करें।

4. आपकी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।

5. ‘Add to Dashboard’ पर क्लिक करें।

6. अब यह ऐप आपका डिजिटल लाइसेंस स्टोर करके रखेगा।

ये भी पढ़ें:16 अरब पासवर्ड लीक! आपका भी अकाउंट खतरे में है? अभी करें ये चेक वरना पछताएंगे

चालान से कैसे बचाएंगे ये ऐप्स?

ऑफलाइन डॉक्युमेंट ना होने पर भी आप वैलिड डॉक्यूमेंट्स दिखा सकते हैं और इसके बाद पुलिसकर्मी या ट्रैफिक अधिकारी QR कोड स्कैन करके वैलिडिटी कन्फर्म कर सकते हैं। किसी डॉक्यूमेंट की फोटो या PDF वैलिड नहीं होती, लेकिन Digilocker/mParivahan से खींची गई डिजिटल कॉपी सरकारी डेटाबेस से जुड़ी होती है, इसलिए पूरी तरह वैलिड मानी जाती है।

इन बातों का रखें ध्यान

- ऐप में जो दस्तावेज आप दिखा रहे हैं, वे Issued Documents या Verified Documents होने चाहिए, ना कि सिर्फ अपलोड की गई फोटो।

- मोबाइल में बैटरी और इंटरनेट होना जरूरी है, ताकि ऐप सही से काम कर सके।

- ट्रैफिक पुलिस को ऐप से दिखाते समय खुद स्कैन या वेरिफाई करने दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें