गर्मी में ठंडी राहत! ₹10,000 से भी कम में मिल रहे हैं ये शानदार फ्रिज; स्टूडेंट्स, बैचलर्स के लिए बेस्ट
कॉम्पैक्ट साइज वाला छोटू रेफ्रिजरेटर उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो किसी PG या हॉस्टल में रहते हैं। यहां कम एकसाथ 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले मिनी फ्रिज मॉडल्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें से आप चुन सकते हैं।

गर्मियों का प्रकोप जैसे-जैसे तेज होता जा रहा है, वैसे ही एक फ्रिज की जरूरत हर घर, PG या हॉस्टल में महसूस होने लगी है। हालांकि, हर किसी के पास ना तो जगह होती है और ना ही इतना बजट कि वे बड़ा रेफ्रिजरेटर खरीद सकें। खासतौर पर बैचलर्स और स्टूडेंट्स के लिए यह एक आम समस्या है, ऐसे में मिनी फ्रिज एक बेहतरीन सॉल्यूशन की तरह काम करते हैं। अगर आप 10,000 रुपये से कम के बजट में एक अच्छा फ्रिज ढूंढ रहे हैं, तो हम कुछ शानदार विकल्प लेकर आए हैं।
Power Guard Mini Fridge (91L Capacity)
मिनी फ्रिज की कीमत 10,990 रुपये है और इसपर 1,250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप थोड़ा बड़ी क्षमता वाला मिनी फ्रिज चाहते हैं तो Power Guard का यह मॉडल आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। यह डायरेक्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है और 91 लीटर की कैपेसिटी में आता है। इसमें आप आराम से पानी की बोतलें, जूस, फल, सब्जियां, दूध, दही, अंडे वगैरह स्टोर कर सकते हैं। यह फ्रिज ऑफिस, PG या हॉस्टल के लिए एकदम परफेक्ट है।
ROCKWELL 48L Mini Fridge
केवल 8,400 रुपये कीमत पर मिल रहे इस फ्रिज पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। ROCKWELL का यह 48 लीटर मिनी फ्रिज उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो कॉम्पैक्ट स्पेस में फ्रिज रखना चाहते हैं। इसमें डायरेक्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है और एक टेम्परेचर कंट्रोल बटन भी मौजूद है जिससे आप फ्रिज के अंदर का टेंपरेचर कंट्रोल कर सकते हैं। यह फ्रिज स्नैक्स, ड्रिंक्स, पानी और फ्रूट्स स्टोर करने के लिए बढ़िया है।
Cruise 45 L 2 Star Compact Minibar Refrigerator
फ्रिज को 1,250 रुपये का डिस्काउंट ऑफर के बाद 8,290 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह 45 लीटर क्षमता वाला मिनी फ्रिज 2 से 3 लोगों के इस्तेमाल के लिए काफी है। इसमें 2 लीटर की डोर बॉटल होल्डर दी गई है और यह 2-स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है, जिससे बिजली की बचत होती है। कॉम्पैक्ट डिजाइन और किफायती रेंज में मिलने वाला यह फ्रिज छोटे परिवारों या बैचलर्स के लिए एक शानदार विकल्प है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।