Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़ASUS Launches TUF and ROG 2025 Laptops in India with RTX 50 Series GPUs and Up to 3K OLED Display

ASUS ने उड़ाए गेमर्स के होश! लॉन्च किए सबसे धांसू और पावरफुल लैपटॉप, इतनी है कीमत

Asus की ओर से भारतीय मार्केट में नए प्रीमियम लैपटॉप लॉन्च किए गए हैं। ये नए TUF और ROG 2025 सीरीज लैपटॉप गेमिंग, कंटेंट क्रिएशन और हेवी मल्टीटास्किंग के लिए जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 June 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
ASUS ने उड़ाए गेमर्स के होश! लॉन्च किए सबसे धांसू और पावरफुल लैपटॉप, इतनी है कीमत

ताइवान की टेक कंपनी ASUS ने भारत में अपने TUF और ROG 2025 सीरीज के नए गेमिंग लैपटॉप्स लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इस सीरीज में TUF Gaming F16, TUF Gaming A16, ROG Strix G16 और Zephyrus G14 जैसे हाई-पर्फॉर्मेंस मॉडल्स पेश किए हैं। ये सभी लैपटॉप गेमिंग और हेवी टास्किंग के लिए डिजाइन किए गए हैं और इनमें लेटेस्ट NVIDIA GeForce RTX 50 सीरीज ग्राफिक्स कार्ड्स के साथ Intel और AMD के हाई-एंड प्रोसेसर दिए गए हैं।

ASUS 2025 सीरीज की कीमत

ASUS ने TUF Gaming F16 को 1,44,990 रुपये, TUF Gaming A16 को 1,69,990 रुपये, Strix G16 को भी 1,69,990 रुपये और Zephyrus G14 को 1,84,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें:ऐपल मैकबुक लैपटॉप पर 19000 रुपये की छूट, बार-बार नहीं मिलेगा ऐसा मौका

ASUS TUF Gaming F16 के फीचर्स

TUF Gaming F16 में 16 इंच का IPS डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2.5K और रिफ्रेश रेट 165Hz है। यह लैपटॉप Intel Core i7-14650HX प्रोसेसर से लैस है और इसमें NVIDIA GeForce RTX 5070 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। रैम की बात करें तो इसमें 32GB DDR5 RAM और 1TB Gen5 SSD स्टोरेज दी गई है, जो इसे मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बेहतरीन बनाती है।

ASUS TUF Gaming A16 के फीचर्स

ASUS TUF Gaming A16 में भी 16 इंच का 2.5K IPS डिस्प्ले और 165Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। लेकिन यह लैपटॉप AMD Ryzen 9 8940HX प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें भी NVIDIA RTX 5070 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। इसमें 16GB DDR5 RAM और 1TB PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज मिलती है।

ये भी पढ़ें:Asus भारत में एकसाथ लाया दो लैपटॉप, फीचर्स और कीमत कर देंगे खुश

ASUS ROG Strix G16 के फीचर्स

ROG Strix G16 लैपटॉप में भी 16 इंच का 2.5K रेजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट वाला IPS पैनल मिलता है। इसमें Intel Core i7-14650HX प्रोसेसर और NVIDIA RTX 5070 GPU है। यह लैपटॉप 32GB DDR5 RAM और 1TB Gen5 SSD स्टोरेज के साथ आता है, जो इसे हाई-एंड गेमिंग और ग्राफिक-इंटेंसिव कामों के लिए परफेक्ट बनाता है।

ASUS ROG Zephyrus G14 के फीचर्स

Zephyrus G14 थोड़ा कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर के साथ आता है और इसमें 14 इंच का 3K OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें AMD Ryzen 9 270 प्रोसेसर और NVIDIA RTX 5060 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। यह लैपटॉप उन यूजर्स के लिए खास है जो पोर्टेबिलिटी और पावरफुल परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें