YRKKH Twist: मनीषा खोलेगी कृष की पोल, तान्या के सामने आएगा सच, मचेगा बवाल
YRKKH Upcoming Twist: मनीषा “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में तान्या के सामने कृष की सारी बुरी हरकतों का खुलासा करेगी, जिससे परिवार में बड़ा बवाल मचेगा और रिश्तों में दरार आएगी।

स्टार प्लस के पॉपुलर शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। कहानी में अब एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिसमें मनीषा अपने परिवार की होने वाली बहू तान्या के सामने कृष की सारी बुरी हरकतों का खुलासा करने वाली है। जी हां, मनीषा, तान्या को सब कुछ सच-सच बताने का फैसला लेती है।
मचेगी हलचल
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि मनीषा, तान्या के सामने कृष की पोल खोल देगी। वह तान्या को बताएगी कि किस तरह कृष ने परिवार और रिश्तों के साथ धोखा किया है। तान्या, जो अब तक कृष पर आंख बंद करके भरोसा करती थी, उसके लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं होगी। मनीषा का यह खुलासा पोद्दार परिवार में नई हलचल मचा देगा और कृष की मुश्किलें बढ़ा देगा।
फूटेगा अंशुमन का गुस्सा
कृष, जो तान्या का मंगेतर है, अब तक अपने बुरे कामों को छुपाता आ रहा था, लेकिन मनीषा के खुलासे के बाद उसकी सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। अब देखना ये होगा कि तान्या, मनीषा की बातों पर भरोसा करती है या नहीं, और कृष इस नई मुश्किल से कैसे निपटेगा। कहा तो ये भी जा रहा है कि जब कृष के बुरे कामों का अंशुमन (तान्या के भाई) को पता लगेगा तब वह भड़क जाएगा। वह अपनी बहन तान्या को ऐसे इंसान के साथ बर्दाश्त नहीं कर पाएगा जिनसे अपने ही परिवार वालों को धोखा दिया हो। ऐसे में वह तान्या और कृष का रिश्ता तोड़ देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।