Anupamaa Twist: आने वाले दिनों में होगा अनुपमा का दमदार कमबैक, पकड़ा जाएगा अनु का झूठ
Anupamaa Spoiler Alert: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में ट्विस्ट आने वाले हैं। अनुपमा का धमाकेदार कमबैक देखने को मिलेगा जिसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही मनोहर को अनुपमा का एक राज पता चलेगा।

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में एक बार फिर एक ऐसा मोड़ आने वाला है जो दर्शकों को भावुक कर देगा। अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा का बोल्ड अवतार और खुद से पहले दूसरों के बारे में सोचने वाला नेचर एक बार फिर देखने को मिलेगा। दरअसल, एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मनोहर का बेटा अचानक घर आ जाता है। वह अपने पिता से बहुत बेरुखी से पेश आता है। वह कहता है कि घर बेच दो और मुझे पैसे दे दो।
टूट जाएंगे मनोहर
इस दौरान वह न तो अपने पिता की भावनाओं की परवाह करता है और न ये सोचता है कि घर के बिक जाने के बाद उसके पिता कहां ओर कैसे रहेंगे। उसके इस रवैये से मनोहर पूरी तरह टूट जाते हैं। वे खुद को असहाय और अपमानित महसूस करते हैं। इस मुश्किल घड़ी में अनुपमा, मनोहर के लिए एक मजबूत सहारा बनकर खड़ी होती है।
अनुपमा का झूठ
जैसे ही अनुपमा को मनोहर की स्थिति का पता चलता है, वह तुरंत मनोहर के पक्ष में खड़ी हो जाती है। अपने साहसी स्वभाव और सच्चाई के लिए लड़ने वाली आदत के साथ अनुपमा न सिर्फ मनोहर को संभालती है, बल्कि उसे अपने बेटे के खिलाफ डटकर खड़ा होने की हिम्मत भी देती है। आगे ये भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा, मनोहर के सामने डांस करने लगती है। अनुपमा का डांस देख मनोहर को समझ आ जाता है कि अनुपमा डांसर है, लेकिन वह झूठ बोल रही है। हालांकि, मनोहर को अनुपमा के झूठ बोलने के पीछे का कारण नहीं पता चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।