Anupama Spoiler: अनुपमा फिर लौटेगी शाह निवास! भारती के साथ होगा भयानक हादसा
Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल में आगे दिलचस्प ट्विस्ट आने वाला है। जसप्रीत और अनुपमा की दोस्त भारती का एक्सीडेंट हो जाएगा जिसके बाद हॉस्पिटल में उन्हें मोटी रकम का इंतजाम करना होगा।

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि भारती अपने बॉयफ्रेंड सुमित को अनुपमा और जसप्रीत से मिलवाने के लिए लाएगी। घर में खुशी का माहौल होगा और अनुपमा बातचीत के दौरान सुमित से कहेगी कि हमारी भारती को जिंदगी ने बहुत दर्द दिया है, अब खुशियां देना तुम्हारा काम है। मुलाकात के बाद जाते वक्त सुमित अनुपमा से पूछेगा कि मैं भारती को डिनर पर ले जाना चाहता हूं।
भारती और उसके बॉयफ्रेंड का होगा एक्सीडेंट
अनुपमा दोनों को साथ जाने की इजाजत दे देगी और जाते वक्त उन्हें समझाएगी कि ध्यान से जाना। बाइक से जाना है तो थोड़ा केयरफुल रहना। लेकिन जिसका डर था वही होगा। कुछ देर बाद जसप्रीत को किसी का कॉल आएगा और वह जोर से भारती का नाम चिल्लाएगी। अनुपमा और जसप्रीत बहुत घबराए हुए होंगे। कोई उन्हें बताएगा कि भारती का एक्सीडेंट हो गया है और दोनों जब अस्पताल पहुंचेंगे तो नर्सिंग स्टेशन पर बैठी नर्स जसप्रीत को बताएगी कि एक तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी।
अनुपमा और जस्सी के सामने आई नई मुसीबत
नर्स बताएगी कि मामला गंभीर है और वो दोनों जल्द से जल्द 50 हजार रुपये जमा करवा दें। अनुपमा और जसप्रीत दोनों एक दूसरे का चेहरा देखती रह जाएंगी, क्योंकि उनके पास तो घर का किराया चुकाने तक के पैसे नहीं हैं, ऐसे में वो आखिर इलाज का इतना मोटा बिल कैसे भर पाएंगे। अब देखना यह होगा कि दोनों इस मुश्किल का क्या हल निकालती हैं। फैन थ्योरीज की मानें तो अनुपमा उधार लेकर पैसों का बंदोबस्त करेगी लेकिन क्योंकि ये पैसे चुकाने भी होंगे, तो ऐसे में पॉलिसी वाले पैसे लेने जाने के लिए वापस अहमदाबाद लौटना अनुपमा की मजबूरी हो जाएगी। अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट अपडेट और अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।