कब तक बेटे अकाय और बेटी वामिका का चेहरा रिवील नहीं करेंगे? अनुष्का बोलीं…
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बेटे अकाय और बेटी वामिका का चेहरा अब तक अपने फैंस को नहीं दिखाया। अनुष्का ने कहा- बच्चों को कैमरे से दूर रखना हमारा सोच-समझकर लिया गया फैसला है।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ग्लैमर की दुनिया से जुड़े हुए हैं। वे कभी भी कैमरे के सामने आने से या कैमरे के सामने अपनी फीलिंग्स बयां करने से कतराते नहीं हैं। लेकिन जब बात उनके बच्चों की आती है तो उनकी सोच बदल जाती है। वे मीडिया के सामने अपनी बेटी वामिका और बेटे अकाय का चेहरा रिवील होने नहीं देते हैं। ऐसे में अनुष्का से पूछा गया कि वह कब तक अपने बच्चों का पब्लिक से दूर रखेंगी?
क्या बोलीं अनुष्का?
सामने आए इंटरव्यूज और इवेंट्स में अनुष्का ने साफ कर दिया कि वे बच्चों को सोशल मीडिया और पब्लिक अटेंशन से दूर ही रखेंगी। वोग को दिए गए इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा, “हम नहीं चाहते कि हमारे बच्चे बचपन से ही पब्लिक आइडेंटिटी के साथ बड़े होएं। ये उनका फैसला होना चाहिए कि वे कैमरे के सामने आना चाहते हैं या नहीं। जब वे बड़े हो जाएंगे तब अगर वे कैमरे के सामने आना चाहेंगे तो आ सकते हैं।”
‘उदाहरण बनकर संस्कार देते हैं’
YES Moms & Dads इवेंट में अनुष्का ने यह भी बताया कि वह और विराट बच्चों को चीजें सीखाते नहीं हैं, बल्कि खुद उदाहरण बनकर अच्छे संस्कार देने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, “बच्चे देखकर सीखते हैं, इसलिए हम रोजमर्रा की जिंदगी में शुक्रगुजार बने रहने की कोशिश करते हैं।”
परफेक्ट पैरेंट बनने का दबाव?
अनुष्का ने परफेक्ट पैरेंट बनने के दबाव को भी लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “हर वक्त अच्छा दिखना या अच्छा व्यवहार करना जरूरी नहीं है। हमें बच्चों को यह दिखाना चाहिए कि हम भी इंसान हैं और गलतियां करते हैं।”
साल 2017 में हुई थी शादी
विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के फ्लोरेंस में शादी की थी। 11 जनवरी 2021 को बेटी वामिका और 15 फरवरी 2024 को बेटे अकाय का जन्म हुआ। दोनों अब तक कैमरे से दूर हैं और कपल का इरादा उन्हें पब्लिक लाइफ से दूर रखने का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।