हॉस्टल लाइफ पर बनी ये वेब सीरीज, यूट्यूब पर कर रही है स्ट्रीम, IMDb रेटिंग 9.3
OTT Web Series: अगर आप कभी हॉस्टल में रहे हैं या फिर हॉस्टल पर बनी वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो हम आपके लिए ऐसी वेब सीरीज चुनकर लाए हैं जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 9.3 है।

हॉस्टल की दुनिया में कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो आपको हंसाते-हंसाते पेट दुखा देती हैं। अगर आप भी कभी हॉस्टल में रहे हैं तो जानते होंगे कि वहां की मस्ती, झगड़े और दोस्ती की बात ही अलग होती है। तो हम आपके लिए ऐसी ही एक वेब सीरीज लेकर आए हैं। इस सीरीज में बिहार के चार लड़कों की कहानी दिखाई गई है जो पढ़ाई कम और मस्ती ज्यादा करते हैं।
सीरीज का नाम
इस सीरीज का नाम ‘पटना हॉस्टल इन पुणे’ है। ये एक ऐसी वेब सीरीज है जो बिहार के चार दोस्तों की पुणे में हॉस्टल लाइफ की दास्तान कहती है। यह सीरीज The Screen Patti (TSP) द्वारा बनाई गई है, जिसे अनंदेश्वर द्विवेदी ने क्रिएट किया है और करण वाडीकर द्वारा निर्देशित है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर शानदार 9.3/10 की रेटिंग मिली है।
एक्टर्स
सीरीज में अभिनव आनंद, अनंदेश्वर द्विवेदी, विश्वजीत प्रताप सिंह और प्रवीण राज मुख्य किरदार निभाते हैं। यह कहानी उन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की है जो बिहार से आकर पुणे में पढ़ाई कर रहे हैं और अपने कॉलेज के दिनों में संघर्ष भी कर रहे हैं और मजे भी ले रहे हैं।
कहां देखें यह मजेदार सीरीज?
‘पटना हॉस्टल इन पुणे’ यूट्यूब पर The Screen Patti (TSP) चैनल पर उपलब्ध है। सीरीज के नए एपिसोड्स हर मंगलवार को रिलीज होते हैं। अब तक 10 एपिसोड्स रिलीज हो चुके हैं।
क्यों खास है यह सीरीज?
यह सीरीज इसलिए खास है क्योंकि इसमें हॉस्टल लाइफ की असली तस्वीर दिखाई गई है। बिहारी लहजे से लेकर दोस्तों के बीच के मजाक तक, सब कुछ एकदम नैचुरल लगता है। सीरीज में फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स, लव अफेयर और कल्चरल डिफरेंसेस जैसे मुद्दों को बहुत सहजता से दिखाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।