बच्ची के साथ गोविंदा का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने जमकर किया ट्रोल, बोले- हद कर दी आपने
बॉलीवुड स्टार गोविंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह फ्लाइट में एक रील बनाते वक्त अचानक एक बच्ची के कंधे पर सिर रख देते हैं। लोग इस वीडियो पर एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं।

बॉलीवुड स्टार गोविंदा का नया लुक हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा। हल्की मूछों के साथ गोविंदा जब कोट-पैंट में सामने आए तो उनका यह वीडियो वायरल हो गया। लेकिन इसके कुछ ही वक्त बाद उनका एक और वीडियो आजा जिसमें गोविंदा उसी लुक में फ्लाइट में एक छोटी बच्ची के पास बैठे हुए हैं। इस रील में गोविंदा की ही फिल्म का एक गाना बैकग्राउंड में प्ले हो रहा है और एक्टर इस धीरे से इस बच्ची के कंधे पर सिर रख देते हैं और सो जाने का अभिनय करते हैं। गोविंदा को उनकी इसी क्लिप के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
वीडियो पर ट्रोल हुए गोविंदा
लोगों को 61 वर्षीय एक्टर का ऐसा करना रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि लड़की के हाव-भाव देखकर कुछ पल के लिए ऐसा लगता है कि उसे शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि गोविंदा रील बना रहे हैं और उसके कंधे पर सिर रखने वाले हैं। वह कुछ पल के लिए असहज भी होती है। वायरल वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "वो आखिर कर क्या रहा है? और यह छोटी बच्ची कौन है?" वहीं दूसरे ने कमेंट किया, "घटिया नंबर वन।" एक शख्स ने लिखा- हे भगवान यह बहुत भयानक है।
लोग बोले- हद कर दी आपने
किसी ने कमेंट में लिखा- हद कर दी आपने तो किसी ने गोविंदा का फ्लाइट में इस बच्ची के साथ ऐसा करने को घटिया बताया है। कोई इसे AI का कमाल बता रहा है तो कोई पूछ रहा है कि यह उसके किसी जानने वाले की बेटी है क्या। हालांकि यह साफ नहीं है कि वीडियो में गोविंदा के साथ नजर आई यह बच्ची उनकी ही टीम का हिस्सा थी या कोई अनजान सहयात्री। बता दें कि गोविंदा शुक्रवार को अपने नए लुक में बाहर निकले और फैंस के भीतर यह जिज्ञासा उठी कि क्या यह उनके किसी नए नए प्रोजेक्ट की तैयारी है या फिर मामला कुछ और है। हालांकि इस बारे में अभी तक गोविंदा ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।