Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shimron Hetmyer crazy final ball scene Highest successful run chase in the history of MLC Seattle Orcas vs MI New York

MLC में चेज हुआ टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट, आखिरी गेंद पर चाहिए थे 6 रन और हेटमायर ने कर दिया कमाल

सिएटल ऑर्कास की जीत के हीरो शिमरन हेटमायर रहे, जिन्होंने 97 रनों की नाबाद पारी खेली। हेटमायर ने 40 गेंदों पर 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 242.50 का रहा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 June 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
MLC में चेज हुआ टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट, आखिरी गेंद पर चाहिए थे 6 रन और हेटमायर ने कर दिया कमाल

अमेरिका में जारी मेजर लीग क्रिकेट 2025 का 18वां मैच शुक्रवार रात सिएटल ऑर्कास और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान रोमांच की सारी हदें पार हुई। निकोलस पूरन की अगुवाई वाली एमआई न्यूयॉर्क ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 237 रन बोर्ड पर लगाए। टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान निकोलस पूरन ने शतक जड़ अहम रोल अदा किया। पूरन ने 60 गेंदों पर 7 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 108 पारी खेली। वहीं तजिंदर ढिल्लों ने 35 गेंदों पर 8 चौकों और इतने ही गगनचुंबी छक्कों के साथ 95 रनों की धुआंधार पारी खेल उनका साथ दिया।

ये भी पढ़ें:बुमराह जितना वर्कलोड किसी पर नहीं, समझें क्यों है उन्हें आराम की जरूरत

सीजन की पहली जीत तलाश रही सिएटल ऑर्कास ने आखिरी गेंद पर इस स्कोर को चेज कर इतिहास रच दिया। MLC के इतिहास का यह सबसे बड़ा सफल रन चेज है। टूर्नामेंट का यह तीसरा सीजन है, मगर अभी तक इससे बड़ा स्कोर किसी टीम ने चेज नहीं किया।

सिएटल ऑर्कास की जीत के हीरो शिमरन हेटमायर रहे, जिन्होंने 97 रनों की नाबाद पारी खेली। हेटमायर ने 40 गेंदों पर 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 242.50 का रहा।

ये भी पढ़ें:AUS ने खोला WTC पॉइंट्स टेबल में खाता, ENG को पछाड़ बना नंबर-1; भारत किस नंबर पर

टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर तब पहुंचा जब सिएटल ऑर्कास को आखिरी गेंद पर 6 रनों की दरकार थी। 20वां ओवर कीरोन पोलार्ड डाल रहे थे और आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर हेटमायर थे। वेस्टइंडीज खिलाड़ियों की इस जंग में हेटमायर ने छक्का लगाकर बाजी मारी और टीम के हार के सिलसिले को भी तोड़ा।

सिएटल ऑर्कास की यह इस सीजन की 6 मैचों में पहली जीत है। वहीं उन्होंने इस जीत के साथ 10 हार के सिलसिले को भी खत्म किया।

हेटमायर को उनके उम्दा परफॉर्मेंस के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें