रोहित शर्मा बोले- लोग मुझसे इंटरव्यू में पूछते हैं कि मुझे किस बात का पछतावा है? मैं कहता हूं...
भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मुझसे कई बार इंटरव्यू में पूछा गया कि आपको जीवन में किस बात का पछतावा है? मैंने उनको जवाब में पूछा है कि किसी भी बात का पछतावा क्यों होना चाहिए?

भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा से जब ये पूछा गया कि उनको अपनी जिंदगी में किस बात का पछतावा है तो उन्होंने कहा कि उनको किसी भी बात का रिगरेट अपने जीवन में नहीं है। उन्होंने कहा है कि उनके पास 25 साल पहले क्या था और आज उन्होंने क्या कुछ हासिल किया है। रोहित का कहना है कि जो भी लिखा गया है, वह हो रहा है और मैं इससे खुश हूं। किसी बात का पछतावा उनको नहीं है। रोहित शर्मा दो आईसीसी ट्रॉफी भारत को अब तक जिता चुके हैं। एक बार वे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हार गए थे।
रोहित शर्मा ने हरभजन सिंह और गीता बसरा के 'हू इज द बॉस?' शो में कहा, "मुझसे कई बार इंटरव्यू में पूछा गया कि आपको जीवन में किस बात का पछतावा है?, मैंने हमेशा पूछा है कि किस बात का पछतावा? अगर मैं 25 साल पीछे जाऊं तो मुझे पता है कि मैं कहां था और मेरा जीवन कैसा था। मैं बहुत खुश हूं कि भगवान ने मुझे यह दिया है, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इन सभी पुरस्कारों और हर चीज के साथ यहां बैठा रहूंगा। आपको केवल वही मिलता है जो आपके लिए लिखा गया है, इसलिए यह लिखा गया था और मैं इससे बहुत खुश हूं।"
रोहित शर्मा ने साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इससे पहले वे अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी खेले। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने नाम बनाया था और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनको डेब्यू का मौका मिला। विराट कोहली से भी पहले वे भारत के लिए खेले थे और 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। कप्तान के तौर पर भी वे सफल हैं। उन्होंने भारत को दो एशिया कप, एक टी20 वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा कई सीरीज जिताई हैं। आईपीएल में भी वे पांच ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान थे। बाद में धोनी ने उनकी बराबरी की।