Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Most five fer for India in away Tests jasprit bumrah equals Kapil Dev record during india vs england 1st test

5 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी की, दहशत में इंग्लैंड के बल्लेबाज

इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह पूरी पारी के दौरान भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 14वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। बुमराह ने कपिल देव के घर के बाहर पांच विकेट हॉल के रिकॉर्ड की बराबरी की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 June 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
5 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी की, दहशत में इंग्लैंड के बल्लेबाज

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शानदार शुरुआत की। बुमराह ने लीड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पांच विकेट हॉल हासिल किया। इसी के साथ उन्होंने विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉसिल करने के मामले में कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन 48 रन देकर तीन विकेट लिए जिसमें जो रूट का विकेट शामिल है। इसके बाद उन्होंने तीसरे दिन क्रिस वोक्स और जोश टंग का विकेट लेकर पांच विकेट हॉल पूरा किया।

जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में अपना 14वां पांच विकेट हॉल हासिल किया, जबकि इनमें से 12 घर के बार आए हैं। लीड्स में बुमराह ने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में एशियाई गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में वसीम अकरम को भी पीछे छोड़ा। जसप्रीत बुमराह सेना देशों में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

ये भी पढ़ें:अंपायर से ही भिड़ गए ऋषभ पंत, गुस्से में जमीन पर फेंकी गेंद; देखिए वीडियो

इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में 465 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने 106 रन की पारी खेली जबकि हैरी ब्रूक ने 99 और बेन डकेट ने 62 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट हासिल किए। पहली पारी में 471 रन बनाने वाले भारत को छह रन की बढ़त मिली। क्रिस वोक्स (18) और जॉश टंग (11) को बुमराह ने बोल्ड कर इंग्लैंड की पहली पारी का 100.4 ओवर मे 465 के स्कोर पर अंत कर दिया।

विदेशी टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी

12 जसप्रीत बुमराह (34 टेस्ट)

12 कपिल देव (66)

9 इशांत शर्मा (63)

8 जहीर खान (54)

7 इरफान पठान (15)

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें