Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kevin Pietersen Claims Aiden Markram played the best innings in South Africa Test history in the WTC Final

WTC फाइनल में एडेन मार्करम ने खेली साउथ अफ्रीका के टेस्ट इतिहास की ‘सर्वश्रेष्ठ पारी’, केविन पीटरसन ने किया दावा

केविन पीटरसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम के शतक को टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा खेली गई ‘सर्वश्रेष्ठ पारी’ करार दिया।

भाषा लंदनSun, 15 June 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
WTC फाइनल में एडेन मार्करम ने खेली साउथ अफ्रीका के टेस्ट इतिहास की ‘सर्वश्रेष्ठ पारी’, केविन पीटरसन ने किया दावा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम के शतक को टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा खेली गई ‘सर्वश्रेष्ठ पारी’ करार दिया। मार्करम की 207 गेंदों में खेली गई 136 रनों की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया पर पांच विकेट से जीत दर्ज की, जिससे प्रोटियाज ने आईसीसी ट्रॉफी जीतने के 27 साल लंबे इंतजार को खत्म किया।

ये भी पढ़ें:WTC 2027 के नए चक्र का आगाज 17 जून से, देखें भारत का शेड्यूल

‘जियोस्टार’ के विशेषज्ञ पीटरसन ने कहा, ‘‘संभवतः टेस्ट मैच क्रिकेट में किसी भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी। अगर आप दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट इतिहास को देखें तो यह शायद सबसे आक्रामक या मनोरंजक पारी नहीं कही जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब आप उम्मीद, मंच और पहली पारी में विफल होने के बाद के दबाव को ध्यान में रखते हैं, तो यह असाधारण था। चाहे आप बल्लेबाज हों या गेंदबाज जब आपका देश आप पर भरोसा कर रहा हो और आपको अच्छा प्रदर्शन करना हो तो यह दबाव बहुत अधिक होता है।’’

ये भी पढ़ें:सरफराज खान ने इंट्रा स्क्वॉड मैच के दूसरे दिन जड़ा शतक, बुमराह लौटे खाली हाथ

दक्षिण अफ्रीकी मूल के पीटरसन ने कहा, ‘‘मार्करम ने (रेयान) रिकेल्टन के जल्दी आउट होने के बाद शानदार प्रदर्शन किया। यह वर्णन करना भी मुश्किल है कि उन पर किस तरह का दबाव था।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें