Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jayden Seales sets the benchmark for strike rate in West Indies Test history Malcolm Marshall Left Behind

वेस्टइंडीज को मिल गया ‘खतरनाक’ गेंदबाज, AUS को तहस-नहस कर रचा इतिहास; मैल्कम मार्शल जैसे दिग्गज भी पड़े फीके

जेडन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 15.5 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 60 रन देकर उन्होंने यह 5 विकेट लिए। सील्स ने अभी तक 19 ही टेस्ट मैच खेले हैं, मगर वह अभी तक 80 विकेट चटका चुके हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 June 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
वेस्टइंडीज को मिल गया ‘खतरनाक’ गेंदबाज, AUS को तहस-नहस कर रचा इतिहास; मैल्कम मार्शल जैसे दिग्गज भी पड़े फीके

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला बरबाडोस में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन तेज गेंदबाजों का कहर रहा। पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की धज्जियां जेडन सील्स ने उड़ाई, जिन्होंने 5 विकेट हॉल लेकर मेहमानों को 180 रनों पर समेटने में मदद की। इस दौरान जेडन सील्स ने वेस्टइंडीज के लिए इतिहास भी रचा। वह अब वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में कम से कम 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने मैल्कम मार्शल जैसे दिग्गजों को भी पछड़ दिया है।

ये भी पढ़ें:बर्मिंघम आज तक एक मैच नहीं जीता भारत, 58 सालों से पड़ा है सूखा

जेडन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 15.5 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 60 रन देकर उन्होंने यह 5 विकेट लिए। सील्स ने अभी तक 19 ही टेस्ट मैच खेले हैं, मगर वह अभी तक 80 विकेट चटका चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 37.9 का है जो वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में 50 विकेट लेने वाले सभी गेंदबाजों में सबसे बेस्ट है।

वेस्टइंडीज गेंदबाजों का बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट (कम से कम 50 विकेट)

जेडन सील्स- 37.9

जर्मेन लॉसन- 46.3

मैल्कम मार्शल- 46.7

कोलिन क्रॉफ्ट- 49.3

जोएल गार्नर- 50.8

बात मैच की करें तो, वेस्टइंडीज ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 180 रन पर आउट करने के बाद चार विकेट जल्दी गंवा दिए। पहले दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज ने चार विकेट पर 57 रन बनाये थे। ब्रेंडन किंग डेब्यू करते हुए 23 रन बनाकर खेल रहे थे।

ये भी पढ़ें:पहले न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया से हारे, अब…बुमराह को लेकर BCCI को मिली वॉर्निंग

इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 57 ओवर में 180 रन पर आउट हो गई जो वेस्टइंडीज में उसका लोएस्ट स्कोर है। वेस्टइंडीज के लिये जेडेन सील्स के अलावा शामार जोसेफ ने 46 रन देकर चार विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिये सिर्फ उस्मान ख्वाजा (47), ट्रेविस हेड (59) और कप्तान पैट कमिंस (28) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें