Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 Virat kohli dream completes winning IPL trophy AS RCB champion in 18th Season

18वां साल इंतजार, फिर जागी 18 नंबर जर्सी की किस्मत; क्रिकेट के ‘शोमैन’ विराट कोहली का पूरा हुआ ख्वाब

पिछले 18 साल की नाकामियां और निराशा इस पल में पीछे छूट गईं। एकमात्र खिताब जो इस पीढ़ी के महानतम क्रिकेटर की झोली में अभी तक नहीं गिरा था, आखिरकार उसे मिला।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीWed, 4 June 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
18वां साल इंतजार, फिर जागी 18 नंबर जर्सी की किस्मत; क्रिकेट के ‘शोमैन’ विराट कोहली का पूरा हुआ ख्वाब

11 बजकर 20 मिनट: पसीने से सराबोर विराट कोहली थोड़े अधीर दिखते हैं। आखिर हो भी क्यों नहीं , उनका और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहला आईपीएल खिताब बस एक ओवर दूर था।

11 बजकर 25 मिनट: जोश हेजलवुड ने 20वें ओवर में आरसीबी की जीत सुनिश्चित कर दी।कोहली की आंखें भर आई और आंसू कपालों पर आ गिरे। अपना चेहरा उन्होंने हथेली में छिपा लिया। आरसीबी के खिलाड़ी उन्हें घेरकर कूदने लगे। आखिर 18 नंबर की जर्सी का 18 साल का इंतजार खत्म हुआ।

एक महान खिलाड़ी और उस पर अटूट भरोसा करने वाली एक टीम के लिये यह सबसे भावनात्मक पल था। पिछले 18 साल की नाकामियां और निराशा इस पल में पीछे छूट गईं। एकमात्र खिताब जो इस पीढ़ी के महानतम क्रिकेटर की झोली में अभी तक नहीं गिरा था, आखिरकार उसे मिला।

वह गोल-मटोल कोहली
कोहली और आरसीबी का सफर तभी शुरू हुआ जब आईपीएल ने क्रिकेट की दुनिया में पहला कदम रखा था। अठारह साल पहले बेचैन और युवा कोहली पश्चिम दिल्ली का वह गोल मटोल सा लड़का था जो जीत का जुनून लेकर उतरा था। उस समय आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और जैक्स कैलिस हुआ करते थे। आरसीबी ने कोहली पर भरोसा किया और उसके पूर्व मालिक विजय माल्या ने कोहली को अपने अंदाज में खेलने की छूट दी।

फिर बने आरसीबी के कप्तान
फिर 2011 में कोहली आरसीबी के कप्तान बने। बाईस साल की उम्र में इतनी बड़ी जिम्मेदारी और इतना दबाव से भरा माहौल भी उन्हें विचलित नहीं कर सका। बारह साल और 143 मैचों तक कमान संभालने वाले कोहली डटे रहे। बेंगलुरु के क्रिकेटप्रेमियों से उनका दिल का रिश्ता गहरा होता गया। यह कोहली का करिश्मा ही था कि बेंगलुरु का हर क्रिकेटप्रेमी आरसीबी का वफादार प्रशंसक बन गया।

कभी नहीं तोड़ा नाता
महेंद्र सिंह धोनी जब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने तब विश्व कप विजेता भारत के कप्तान बन चुके थे। लेकिन कोहली और आरसीबी का रिश्ता धीरे धीरे गहरा होता गया। चेन्नई ने पांच बार आईपीएल जीता और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने भी। सनराइजर्स हैदराबाद और डेक्कन चार्जर्स ने भी खिताब जीते। कोहली ने लेकिन कभी आरसीबी से नाता तोड़ने की नहीं सोची। दर्शकों का प्यार उनकी प्रेरणा रहा और जुनून भी। एक सपना हमेशा उनकी आंखों में पलता रहा, आरसीबी के लिए आईपीएल जीतने का।

ये भी पढ़ें:खुशी मिली इतनी..18 साल का इंतजार पूरा हुआ तो कोहली की आंखों से छलके आंसू
ये भी पढ़ें:विराट कोहली से क्रुणाल पांड्या तक, आईपीएल फाइनल में RCB की जीत के स्टार; PHOTOS
ये भी पढ़ें:गेंदबाजों ने किया कमाल, बेंगलुरु का बवाल; PHOTOS में RCB vs PBKS मैच का हाल

आखिर पूरा हुआ इंतजार
इस दशक के क्रिकेट के सबसे बड़े ‘शो मैन’ को आखिरकार आईपीएल का ताज मिला। क्रिकेट के अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके कोहली के साथ ही दुनिया भर के आरसीबी प्रशंसक इस पल को शायद ही कभी भुला सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें