Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs england leeds test yashasvi jaiswal reaches in elite club of don bradman in batting average

IND vs ENG : पंत ने तो गर्दा मचाया ही, यशस्वी जायसवाल भी कम नहीं; ग्रेट डॉन ब्रेडमैन के क्लब में हुए शामिल

यशस्वी जायसवाल ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 6 टेस्ट में 81.70 की औसत से 817 रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा औसत के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। सर डॉन ब्रेडमैन 89.78 के साथ पहले और स्टीवी डेंप्स्टर 88.42 की औसत के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 June 2025 12:19 PM
share Share
Follow Us on
IND vs ENG : पंत ने तो गर्दा मचाया ही, यशस्वी जायसवाल भी कम नहीं; ग्रेट डॉन ब्रेडमैन के क्लब में हुए शामिल

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शानदार शतक जड़े। लीड्स टेस्ट में भारत की तरफ से पहली बार किसी मैच में 5 शतक लगे हैं। पंत ने तो गर्दा उड़ाया ही, यशस्वी जायसवाल भी पीछे नहीं रहे। भारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम 500 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में औसत के मामले में वह महान डॉन ब्रेडमैन, स्टीवी डेंप्स्टर, वॉरेंस रो और जॉर्ज हेडली के एलिट क्लब में शामिल हो चुके हैं।

पहली पारी के बाद तो ब्रेडमैन को भी छोड़ दिया था पीछे!

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 159 गेंदों में शानदार 101 रन बनाए। उनकी पहली पारी तक के आंकड़े को देखें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत से टेस्ट रन बनाने के मामले में सर जॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। तब इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी का औसत 90.33 का था, जबकि ब्रेडमैन का औसत 89.78 का है। हालांकि, दूसरी पारी में यशस्वी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इससे उनका इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में औसत गिरकर 81.70 हो गया।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा औसत वाले बल्लेबाज

1- सर डॉन ब्रेडमैन

सर्वकालिक महान बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रेडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 89.78 की औसत से 5,028 टेस्ट रन बनाए थे।

2- स्टीवी डेंपस्टर

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत से टेस्ट रन बनाने के मामले में स्टीवी डेंपस्टर दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ 88.42 की औसत से 619 रन बनाए थे।

3- यशस्वी जायसवाल

भारत के यशस्वी जायसवाल लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 6 टेस्ट मैच की 11 पारियों में कुल 817 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 81.70 का रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अब तक 3 शतक और इतने ही अर्धशतक जड़े हैं।

ये भी पढ़ें:भारत की तरफ से पहली बार 5 शतक, लीड्स में बने ये रिकॉर्ड; पंत ने मचा दिया गर्दा
ये भी पढ़ें:शॉट नहीं लगा तो बीच मैदान खुद को ही डांटने लगे पंत, कहा- ये जरूरी नहीं है...

4- लॉरेंस रो

लॉरेंस रो ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 74.20 की औसत से 742 रन बनाए हैं। लिस्ट में वह चौथे नंबर पर हैं।

5- जॉर्ज हेडली

जॉर्ज हेडली ने इंग्लैंड के खिलाफ 71.23 की औसत से 1852 टेस्ट रन बनाए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें