काले मोजे पहन बुरे फंसे शुभमन गिल, ICC ले सकता है ऐक्शन; क्या कहता नियम
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुभमन गिल काले मोजे पहने नजर आए। जोकि आईसीसी के ड्रेस कोड का उल्लंघन है। अगर गिल दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर जुर्माना लग सकता है।
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे की दमदार शुरुआत की है। पहले ही मैच में स्टार बल्लेबाज ने शतक जड़ दिया है। शुभमन गिल 127 रन बनाकर नाबाद हैं। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम पर भारत ने पहले दिन तीन विकेट खोकर 359 रन बनाए। बतौर कप्तान डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले शुभमन गिल पांचवें भारतीय बन गए हैं। धमाकेदार शुरुआत के बाद शुभमन गिल को एक गलती के कारण आईसीसी सजा दे सकता है। दरअसल शुभमन गिल पहले दिन काले मोजे पहनकर मैदान पर खेलने उतरे और इसी वजह से भारतीय कप्तान को ICC के ड्रेस कोड नियमों के संभावित उल्लंघन के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन काले मोजे पहने थे। टेस्ट मैचों में सफेद मोजे पहनने के नियम हैं। यह आईसीसी के कपड़ों और उपकरणों के नियमों का उल्लंघन हो सकता है। आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक टेस्ट मैच में खिलाड़ी सफेद, क्रीम या हल्के भूरे रंगे के मोजे पहन सकते हैं।
शुभमन गिल को सजा मिलेगी या नहीं, ये अब मैच रेफरी के आकलन पर निर्भर करेगा। अगर वह लेवल-1 के दोषी पाए जाते हैं तो उन पर मैच फीस का 10-20 प्रतिशत जुर्माना लग सकता है। हालांकि अगर रेफरी को लगता है कि उन्होंने गलती से काले मोजे पहने थे तो वह इससे बच सकते हैं।
कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127 रन) और जायसवाल के शानदार शतकों की मदद से भारत ने पहले दिन स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 359 रन बना लिए। उप कप्तान ऋषभ पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा, जिन्होंने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। गिल और जायसवाल ने तीसरे विकेट के लिए 129 रन की भागीदारी निभाकर टीम को दो विकेट पर 92 रन के स्कोर से 221 रन तक पहुंचाया। मेजबान टीम ने लंच से पहले केएल राहुल (42 रन) और पदार्पण कर रहे बी साई सुदर्शन (शून्य) के विकेट गंवा दिए थे।