Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs eng rishabh pant become Asia most successful wicketkeeper batter in the SENA break ms dhoni record

SENA देशों में एमएस धोनी का वर्चस्व हुआ खत्म, ऋषभ पंत बने एशिया के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज

ऋषभ पंत सेना देशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 65 रन की पारी के दौरान भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 June 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
SENA देशों में एमएस धोनी का वर्चस्व हुआ खत्म, ऋषभ पंत बने एशिया के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज

भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में एक अलग अंदाज में दिखे। अपनी पारी के दौरान उन्होंने कुछ अतरंगी शॉट लगाए लेकिन शुभमन गिल के साथ मिलकर उन्होंने 138 रन की साझेदारी निभाई है और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है। ऋषभ पंत ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया और टेस्ट क्रिकेट में तीन हजार रन भी पूरे किए। इसी के साथ वह एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में एशिया के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

ऋषभ पंत ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 65 रन बनाए हैं। पंत ने इस दौरान 3,000 रन भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी के बाद दूसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। पंत ने 76 पारियों में ये कारनामा किया। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज तीन हजार रन पूरा करने वाले दूसरी कीपर बने। इससे पहले एडम गिलक्रिस्ट ने 63 पारियों में तीन हजार का आंकड़ा छुआ था।

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के सेना देशों में अब 27 मैचों में 38.80 के औसत से 1746 रन हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। धोनी को इस मामले में पीछे छोड़ते हुए पंत एशिया के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। वह सेना देशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। एमएस धोनी ने 32 मैचों में 1731 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:साई के डेब्यू करने की खुशी कुछ ही देर में मायूसी में बदली, 14 साल बाद हुआ ऐसा

शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने तीसरे सेशन में काफी सूझबूझ से बैटिंग की और भारत की पहली पारी के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 गेंद में 65 रन बनाए हैं।

भारत के लिए बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा टेस्ट रन

4,876 – एमएस धोनी (144 पारी)

3,013* – ऋषभ पंत (76 पारी)

2,759 – सैयद किरमानी (124 पारी)

2,611 – फारुख इंजीनियर (87 पारी)

1,442 – नयन मोंगिया (68 पारी)

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें