Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ECB and BCCI join hands to scuttle ambitious Saudi T20 League reports

Saudi T20 League को शुरू होने से पहले ही समाप्त करने के लिए BCCI और ECB ने मिलाया हाथ, बनाया ये धांसू प्लान

बीसीसीआई और ईसीबी ने अपने-अपने टी20 टूर्नामेंटों को कमजोर होने से बचाने के लिए लगभग 400 मिलियन डॉलर की महत्वाकांक्षी सऊदी टी20 लीग परियोजना का समर्थन नहीं करने का फैसला किया है।

भाषा लंदनThu, 26 June 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
Saudi T20 League को शुरू होने से पहले ही समाप्त करने के लिए BCCI और ECB ने मिलाया हाथ, बनाया ये धांसू प्लान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने एक बड़ा फैसला अपने-अपने टी20 टूर्नामेंटों को कमजोर होने से बचाने के लिए लिया है। बीसीसीआई और ईसीबी ने लगभग 400 मिलियन डॉलर की महत्वाकांक्षी सऊदी टी20 लीग परियोजना का समर्थन नहीं करने का फैसला किया है। वैसे भी इंडियन प्लेयर तो किसी विदेशी टी20 लीग में खेलते नहीं हैं।

ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘इस महीने लॉर्ड्स में खेली गयी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान ईसीबी और बीसीसीआई ने नई T20 लीग का विरोध करने के लिए एकजुट होने पर सहमति जताई। दोनों बोर्ड इस बात पर सहमत हुए कि वे अपने खिलाड़ियों को नई प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ‘अनापत्ति प्रमाण पत्र’ जारी नहीं करेंगे। दोनों बोर्ड इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी से उनके समर्थन को रोकने के लिए पैरवी भी करेंगे।’’

ये भी पढ़ें:एक दिन में गिरे 14 विकेट, AUS 180 पर ढेर; वेस्टइंडीज में चल रहा कड़ाकेदार मैच

दूसरी ओर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) लीग में सऊदी निवेशकों के साथ साझेदारी करने के लिए उत्सुक दिखा। इसी खबर के मुताबिक, ‘‘ऑस्ट्रेलिया से पता चली योजना के मुताबिक सऊदी अरब के एसआरजे स्पोर्ट्स इन्वेस्टमेंट्स ने नई लीग की स्थापना के लिए 400 मिलियन डॉलर का निवेश करने का वादा किया है। इसमें आठ टीमें हर साल अलग-अलग स्थानों पर चार टूर्नामेंट खेलेंगी, जिसकी तुलना टेनिस के ग्रैंड स्लैम से की जा रही है।’’

सीए का मुख्य उद्देश्य निजी निवेशक से लाभ कमाना है, क्योंकि बिग बैश लीग (बीबीएल) फ्रेंचाइजी का स्वामित्व शासी निकाय और राज्यों के पास है। आईपीएल का अनुमानित मूल्य 12 बिलियन डॉलर है, जबकि ईसीबी ‘द हंड्रेड’ की आठ फ्रेंचाइजी टीमों की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच कर लगभग 700 मिलियन डॉलर कमाने की तैयारी में है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने तीन वर्ष पहले इंडियन प्रीमियर लीग के मालिकों को एसए20 प्रतियोगिता की फ्रेंचाइजी बेचकर लगभग 136 मिलियन डॉलर से अधिक की धनराशि जुटाई थी।’’ अखबार ने यह भी बताया कि आईसीसी का संचालन वर्तमान में बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह कर रहे हैं। इस मामले में उनके भारतीय बोर्ड की इच्छा के विरुद्ध जाने की संभावना नहीं है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें