Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI to discuss formulation of norms for IPL celebration after Bengaluru stampede

बेंगलुरु हादसे ने खोली BCCI की नींद, IPL टीमों के जश्न पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

बीसीसीआई ने हालांकि माना कि समारोह का बेहतर प्रबंधन किया जा सकता था, लेकिन अब इस मामले पर बैठक के दौरान औपचारिक रूप से विचार-विमर्श किया जाएगा।

Lokesh Khera नई दिल्लीThu, 12 June 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
बेंगलुरु हादसे ने खोली BCCI की नींद, IPL टीमों के जश्न पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की दुखद घटना के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जीत के जश्न के लिए मानक दिशानिर्देश तैयार करना भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शनिवार को होने वाली 28वीं शीर्ष परिषद बैठक के एजेंडे में प्रमुख मुद्दों में शामिल होगा। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें:मेरे हाथ में कुछ होता तो मैं कप्तान बना देता…कोहली के संन्यास से दुखी शास्त्री

यह घटना पिछले बुधवार को घटी थी, जब लगभग 2.5 लाख प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में उमड़ पड़े थे। इसके कारण भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और 56 घायल हो गए थे।

बीसीसीआई ने हालांकि माना कि समारोह का बेहतर प्रबंधन किया जा सकता था, लेकिन अब इस मामले पर बैठक के दौरान औपचारिक रूप से विचार-विमर्श किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बावुमा बने 'पुजारा', 31वीं गेंद पर खोला खाता; देखने लायक था फैंस का रिएक्शन

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘‘बैठक के दौरान आईपीएल जीत के जश्न के लिए नियम बनाने की जरूरत पर चर्चा की जाएगी।’’

इस बैठक में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली आगामी सीरीज के लिए वेन्यू के चयन पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा बैठक में आयु सत्यापन की मौजूदा प्रक्रिया की समीक्षा किए जाने की संभावना भी है। यह एक ऐसी व्यवस्था है जिसका उद्देश्य आयु-समूह क्रिकेट में, विशेष रूप से अंडर-16 (लड़के) और अंडर-15 (लड़कियां) श्रेणियों में आयु-धोखाधड़ी को रोकना है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें