Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh weather pre monsoon feeling storm and rain alert in 28 districts

छत्तीसगढ़ में प्री मानसून का एहसास, कई जिलों में आंधी और बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट

Chhattisgarh Mausam: छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज और 10 जिलों येलो अलर्ट जारी किया है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरSat, 24 May 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में प्री मानसून का एहसास, कई जिलों में आंधी और बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट

Chhattisgarh Weather Forecast: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के सीजन में भी मौसम मेहरबान है। आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें 18 जिलों के लिए ऑरेंज और 10 जिलों यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान तूफान और बिजली गिरने की घटना हो भी सकती है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। सूरजपुर में 90.6 मिमी, बीजापुर में 90 मिमी और बस्तर में 81.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

मौसम बना रहेगा मेहरबान

मौसम में आए बदलाव से भीषण गर्मी से राहत है। मौसम में बदलाव और बारिश से ऐसा अहसास हो रहा है जैसे प्री-मानसून ने दस्तक दे दी हो। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर- कांकेर, धमतरी, बालोद, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, सुरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर और कोरिया जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। हवा की रफ्तार (40-60 KMPH) की संभावना है।

इन जिलों में येलो अलर्ट

वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर- दंतेवाडा, बस्तर, राजनांदगांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने, तेज हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट आगामी तीन घंटों के लिए जारी किया है। पिछले दो दिनों से प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार बारिश और मौसम में बदलाव से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, एक निम्न दाब का क्षेत्र पूर्व-मध्य अरब सागर में उत्तर कर्नाटक और गोवा तट से दूर स्थित है, जो अगले 24 घंटों के भीतर और अधिक प्रबल होकर अवदाब के रूप में विकसित हो सकता है। इसी क्षेत्र से एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 3.1 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है।

ये वेदर सिस्टम ऐक्टिव

इसके अलावा एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ मध्य पाकिस्तान से होते हुए हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रास्ते उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश तक लगभग 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। इन मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर पर प्रचुर मात्रा में नमी का आगमन हो रहा है, जिससे बारिश हो रही है।

45 से 35 डिग्री पर पहुंचा तापमान

बता दें कि अप्रैल महीने में रायपुर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था। इस दौरान लू चलने का अलर्ट भी जारी किया गया था। अब मौसम में आए बदलाव और बारिश से अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया है। 10 डिग्री तक तापमान गिरा है।

कहां कितना तापमान?

मौसम विभाग के मुताबिक, रायपुर में आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। छत्तीसगढ़ में सबसे अधिकतम तापमान बिलासपुर और पेण्ड्रा रोड में 35.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान दुर्ग और जगदलपुर में 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

रिपोर्ट- संदीप दीवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें