Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़9 ips transfer in chhattisgarh including narayanpur

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर; IAS की भी बन रही लिस्ट

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल सामने आया है। यहां सरकार ने 9 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। इनमें नारायणपुर के के एसपी का नाम भी शामिल है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 June 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर; IAS की भी बन रही लिस्ट

छ्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) संवर्ग के अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। 9 आईपीएस अफसरों को ट्रांसफर किया गया है। तबादला सूची में नारायणपुर के एसपी को बदला गया है। वहीं एएसपी को पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। अवर सचिव डीएस ध्रुव के हस्ताक्षर से जारी आदेश के एक AIG स्तर के अफसर को इंटेलिजेंस शाखा में एसपी बनाया गया है। मुताबिक तबादला सूची में SP, ASP, DSP स्तर के अफसरों के नाम हैं।

बता दें कि ट्रांसफर लिस्ट में नक्सल क्षेत्रों में तैनात अफसरों को मैदानी इलाकों में और मैदानी क्षेत्र के अफसर को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नई जिम्मेदारी दी गई है। छत्तीसगढ़ में डीजीपी की नियुक्ति इसी महीने होने वाली है। अभी प्रभारी पुलिस महानिदेशक के तौर पर आईपीएस अरुण देव गौतम पद संभाल रहे हैं। इसी महीने प्रदेश में पूर्णकालिक डीजीपी की नियुक्ति हो जाएगी। नए डीजीपी की पोस्टिंग से पहले गृह विभाग में प्रशासनिक कसावट लाने यह फेरबदल किया गया है।

इन अफसरों को बदला गया

- आईपीएस प्रभात कुमार को नारायणपुर पुलिस अधीक्षक से एसपी विशेष आसूचना शाखा पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर

- आईपीएस विकास कुमार को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू से एसपी विशेष आसूचना शाखा पीएचक्यू रायपुर

- आईपीएस पूजा कुमार एएसपी दंतेवाड़ा से पुलिस अधीक्षक (रेडियो) बिलासपुर,

- आईपीएस मयंक गुर्जर एएसपी बीजापुर से सेनानी, 15वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल बीजापुर,

- आईपीएस संदीप कुमार पटेल एसडीओपी- एएसपी भानुप्रतापपुर से 16वीं वाहिनी, छस बल नारायणपुर

- आईपीएस राजनला स्मृतिक एएसपी दंतेवाड़ा से पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बघेरा (दुर्ग)

- आईपीएस रॉबिन्सन गुरिया एएसपी नारायणपुर से को पुलिस अधीक्षक जिला-नारायणपुर

- आईपीएस चिराग जैन सीएसपी दुर्ग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-चौकी

- उमेश प्रसाद गुप्ता एएसपी सुकमा को सेनानी 14वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल बल धनोरा (बालोद)

आईईएस अफसरों की बन रही सूची

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी छत्तीसगढ़ शासन ने सुशासन तिहार मनाया है। सुशासन तिहार के दौरान कई आईएएस अफसरों की शिकायत भी मिली है। कुछ अफसरों को परफार्मेंस कमजोर पाया गया है, जिन्हें बदलने की तैयारी है। वहीं छत्तीसगढ़ में 30 जून को मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी सेवानिवृत्त होने वाले है। ऐसे में नए सीएस को लेकर आईईएस लॉबी में चार-पांच नामों को लेकर चर्चा है। छत्तीसगढ़ में नए सीएस की नियुक्ति के बाद आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी होने की बातें प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हो रही है।

(रिपोर्ट- संदीप दीवान)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें