ऑपरेशन सिंदूर पर देश में जारी है जश्न, पार्थ गौतम फाउंडेशन ने बांटे 1000 से ज्यादा पौधे
ग्लोबल वार्मिंग पूरे विश्व के लिए बड़ी समस्या है और इसका सबसे बड़ा समाधान यह है कि हम ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाएँ। पार्थ गौतम फाउंडेशन ने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को ‘पेड़ से ही धरती’ का महत्व समझाया।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशवासी भारतीय सेना के प्रति लगातार आभार प्रकट कर रहे हैं। सेना के सम्मान में जगह-जगह कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तर्ज़ पर पार्थ गौतम फाउंडेशन ने 124 सिटी असेंबली कार्यक्रम के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी जश्न मनाया और 1,000 से अधिक प्रतिभागियों को नीम के पौधे उपहार-स्वरूप भेंट किए। इतना ही नहीं पौधों के साथ प्रतिभागियों को उनकी देखभाल से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए गए।
पार्थ गौतम फाउंडेशन के चेयरमैन पार्थ गौतम ने कहा, “भारतीय सेना के साहस और पराक्रम की वजह से ही आज हम खुली हवा में साँस ले पा रहे हैं। पहलगाम हमले में जिन्होंने अपनों को खोया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उसी का बदला है। हम सब देशवासी सेना का आभार प्रकट करने के लिए यहाँ एकत्रित हुए हैं, और सेना के सम्मान में पौधे भी लगा रहे हैं। जिस तरह से सेना हमारी सरहदों की रक्षा करती है ठीक उसी तरह हमारा फ़र्ज़ है कि हम भी देश के अंदर के पेड़-पौधे लगाकर और उनकी देखभाल कर अपने पर्यावरण की रक्षा करें। फ़ाउंडेशन ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को गिफ़्ट बॉक्स भी प्रदान किए। जिनमें हेलमेट, कैप, टी-शर्ट और मेडिकल कार्ड शामिल थे।”
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय जवानों के त्याग और साहस के बारे में बताना और साथ ही पर्यावरण के प्रति आम नागरिक के जिम्मदारियों के प्रति जागरूक करना था। जिस तरह हर साल धरती का तापमान बढ़ रहा है, ऐसे में ज़्यादा से ज़्यादा पौधे नहीं लगाए गए तो आने वाला वक़्त बहुत ही चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ग्लोबल वार्मिंग पूरे विश्व के लिए बड़ी समस्या है और इसका सबसे बड़ा समाधान यह है कि हम ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाएँ। पार्थ गौतम फाउंडेशन ने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को ‘पेड़ से ही धरती’ का महत्व समझाया।
ग़ौरतलब है कि 6-7 मई की रात को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। यह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों निशाना बनाया था। कम से कम 100 आतंकी मारे गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।