Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS mains exam 2025 today anwer booklet will open by 2 keys and password

UPPSC PCS : पीसीएस मुख्य परीक्षा आज से, आंसर बुकलेट दो ताला चाबी और तीसरा पासवर्ड से खुलेगी

UPPSC PCS : पीसीएस मुख्य परीक्षा में पहले दिन पहली पाली में सामान्य हिन्दी और दूसरी पाली में निबंध का पेपर है। 30 जून से दो जुलाई तक जीे के दो-दो प्रश्नपत्र होंगे। पीसीएस के 947 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 15066 सफल घोषित किया गया था

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, मुख्य संवाददाताSun, 29 June 2025 06:46 AM
share Share
Follow Us on
UPPSC PCS : पीसीएस मुख्य परीक्षा आज से, आंसर बुकलेट दो ताला चाबी और तीसरा पासवर्ड से खुलेगी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस 2024 की मुख्य परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ के 34 केंद्रों पर रविवार से दो जुलाई तक कराई जाएगी। नकल माफियाओं से प्रश्नपत्र को बचाने के लिए प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका (क्वेश्चन कम आंसर बुकलेट या क्यूसीएबी) से संबंधित बंडलों की पैकिंग पांच स्तरीय की गई है। प्रत्येक क्यूसीएबी को शील्ड पॉलीथीन पैकेट में रखा गया है। 24 क्यूसीएबी का एक सेट बनाकर इसे शील्ड पॉलीथीन पैकेट में पैक किया गया है। उसके बाद शील्ड कर्टन और चारों तरफ से शील्ड बोरा पैकेटिंग की गई है।

आंसर बुकलेट दो ताला चाबी और तीसरा पासवर्ड से खुलेगा: क्यूसीएबी शील्ड लेमिनेटेड स्टील बाक्स में रखे गए हैं। क्यूसीएबी जिस ट्रंक में रखे गए हैं उसमें दो ताले चाबी वाले और एक ताला नम्बर लॉक वाला लगाया गया है। दोनों तालों की चाबियां एक अलग पैकेट में सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी जाएंगी जबकि नम्बर लॉक वाले ताले को खोलने के लिए पासवर्ड एसएमएस के जरिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र व्यवस्थापक के मोबाइल नम्बर पर आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से परीक्षा शुरू होने के 55 मिनट पहले भेजा जाएगा। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। प्रयागराज के 15 केंद्रों पर 6102 और लखनऊ के 19 केंद्रों पर 8755 कुल 14,857 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। मुख्य परीक्षा रविवार से दो जुलाई तक दो पालियों में सुबह नौ से 12 और 2:30 से 5:30 बजे तक कराई जाएगी। पहले दिन पहली पाली में सामान्य हिन्दी और दूसरी पाली में निबंध का पेपर है। 30 जून से दो जुलाई तक प्रत्येक दिन सामान्य अध्ययन के दो-दो प्रश्नपत्र होंगे। पीसीएस के 947 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 15066 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।

खास-खास

परीक्षा केंद्र पर हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से महिला तथा पुरुष अभ्यर्थियों की अलग-अलग तलाशी की जाएगी।

प्रत्येक कक्ष में 24 अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।

परीक्षा केन्द्र परिसर में अभ्यर्थियों, कर्मचारियों, उड़नदस्ते आदि सहित किसी भी व्यक्ति को बिना तलाशी के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बायोमीट्रिक ऑपरेटरों को परीक्षा कक्ष और स्ट्रांग रूम में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें