कितनी बार दे सकते हैं SBI PO भर्ती परीक्षा, क्या है UPSC जैसा अटेम्प्ट लिमिट नियम, 15 बड़ी बातें
जिस तरह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अटेम्प्ट लिमिट तय की गई है, वैसे ही एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती में प्रयासों की सीमा भी तय की गई है। लेकिन एसबीआई पीओ में प्रीलिम्स को काउंट नहीं करता है, सिर्फ मेन्स एग्जाम के अटेम्प्ट को करता है।

एसबीआई पीओ भर्ती के लिए sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रोबेशनरी ऑफिसर के 541 पदों के लिए 14 जुलाई 2025 तक bank.sbi/web/careers/current-openings पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सरकारी बैंकिंग भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को एसबीआई पीओ भर्ती का अटेम्प्ट लिमिट नियम भी जान लेना चाहिए। जिस तरह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अटेम्प्ट लिमिट तय की गई है, वैसे ही एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती में प्रयासों की सीमा भी तय की गई है। यूपीएससी सीएसई की तरह एसबीआई पीओ भर्ती में भी अटेम्प्ट की भी लिमिट तय है। लेकिन यह प्रीलिम्स को काउंट नहीं करता है, सिर्फ मेन्स एग्जाम के अटेम्प्ट को करता है। मेन्स एग्जाम में अनारिक्षत व ईडब्ल्यूएस की अटेम्प्ट लिमिट 4, दिव्यांग व ओबीसी के लिए 7 है। एससी व एसटी वर्ग के लिए कोई सीमा नहीं है।
1. क्या होगी सीटीसी सैलरी
एसबीआई भर्ती में चयन होने पर सैलरी की बात करें तो शुरुआती बेसिक पे 48,480 रुपये (प्लस 4 एडवांस इंक्रीमेंट) होगा। सैलरी जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I के लिए लागू 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 के स्केल में होगी। उम्मीदवार को डीए, एचआरए,सीसीए, पीएफ, पेंशन योजना जैसे एनपीएस, एलएफसी, मेडिकल सुविधा, लीज रेंटल फैसलिटी आदि व अन्य भत्ते मिलेंगे। मुंबई सेंटर में शुरुआती वेतनमान लगभग 20.43 लाख रुपये सीटीसी रहेगा।
2. दो लाख का बॉन्ड भरना होगा
चयनित उम्मीदवारों को ऑनलाइन कोर्स से बेसिक बैंकिंग नॉलेज दी जाएगी, जिसे उन्हें ज्वाइनिंग से पहले पूरा करना होगा। चयनित उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग के समय बैंक में न्यूनतम तीन वर्ष की सेवा करने के लिए 2 लाख रुपये का बॉन्ड भरना होगा। यदि उम्मीदवार ज्वाइनिंग की तिथि से तीन वर्ष की समाप्ति से पहले बैंक की सेवा से इस्तीफा देता है तो बैंक द्वारा बॉन्ड लागू किया जाएगा। तीन साल की नौकरी न करने पर 2 लाख रुपये चुकाने होंगे।
3. कैटेगरी वाइज वैकेंसी
रिक्त पदों में से 203 सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 135 ओबीसी, 50 ईडब्ल्यूएस, 37 एससी और 75 पद एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। 500 पद रेगुलर के और 41 पद बैकलॉग वैकेंसी के हैं।
4. आयु सीमा
21 वर्ष से 30 वर्ष। आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 से होगी। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल 1995 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद का न हो। एससी व एसटी को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
5. योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री। फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
6. चयन व परीक्षा
प्रीलिम्स, मेन्स, साइकोमेट्रिक टेस्ट (ग्रुप एक्सरसाइज व इंटरव्यू)। प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स में पास उम्मीदवारों को तीसरे चरण साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
7. प्री एग्जाम
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा जुलाई अगस्त 2025 में आयोजित की जाएगी। इसके कॉल लेटर जुलाई 2025 के तीसरे/चौथे सप्ताह से डाउनलोड कर सकेंगे। इसका रिजल्ट अगस्त/सितंबर 2025 में आएगा।
8. प्रीलिम्स सिलेबस
एसबीआई पीओ लिखित परीक्षा के सिलबेस में इंग्लिश, रीजनिंग और क्वांटिटिव एप्टीट्यूट शामिल है। टियर-1 में 100 अंक के 100 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी। इंग्लिश से 40 और क्वांटिटिव एप्टीट्यूट व रीजनिंग से 30-30 प्रश्न आएंगे।
9. ऑनलाइन मुख्य परीक्षा
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा सितंबर 2025 में होगी। कॉल लेटर अगस्त/सितंबर 2025 से डाउनलोड कर सकेंगे। परिणाम की घोषणा सितंबर/अक्टूबर 2025 में होगी।
10. तीसरा चरण
साइकोमेट्रिक टेस्ट अक्टूबर/नवंबर 2025 में होगा। इसके बाद साक्षात्कार और ग्रुप एक्सरसाइज अक्टूबर/नवंबर 2025 में होंगे।
11. अंतिम परिणाम की घोषणा नवंबर/दिसंबर 2025 में होगी।
12. एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण
प्री-परीक्षा प्रशिक्षण के लिए कॉल लेटर डाउनलोड- जुलाई/अगस्त 2025
13. प्री-परीक्षा प्रशिक्षण का आयोजन - जुलाई/अगस्त 2025
14. आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस - 750 रुपये
एससी, एसटी व दिव्यांग - कोई फीस नहीं
15. नेगेटिव मार्किंग
ऑब्जेक्टिव टेस्ट में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए एक चौथाई अंक कटेंगे। यदि कोई प्रश्न खाली छोड़ दिया जाता है, अर्थात यदि उम्मीदवार द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया जाता है, तो उस प्रश्न के लिए कोई जुर्माना नहीं लगेगा।