Hindi Newsकरियर न्यूज़RSOS 10th 12th result 2025 : rsosapp rsosadmission RBSE Rajasthan Open School class 10 12 result

RSOS 10th 12th result 2025 : कहां और कैसे चेक कर सकेंगे राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं 12वीं रिजल्ट

RSOS 10th 12th result 2025 : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर 19 जून को सुबह 11.30 बजे 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षार्थी सुबह 11.30 बजे rsos.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 June 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
RSOS 10th 12th result 2025 : कहां और कैसे चेक कर सकेंगे राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं 12वीं रिजल्ट

RSOS 10th 12th result 2025 : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कल 19 जून गुरुवार को सुबह 11.30 बजे 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षार्थी rsos.rajasthan.gov.in या rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा परीक्षा परिणाम प्रातः 11:30 बजे शिक्षा संकुल परिसर से ऑनलाइन जारी किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने कहा है कि परीक्षार्थी राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकेंगे। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 21 अप्रैल से 16 मई तक आयोजित हुई थी। भारत-पाक सीमा पर बीते दिनों बने युद्ध के हालातों के चलते प्रदेश के 6 जिलों में राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद यह 28 से 30 मई तक आयोजित हुई थी। बाद में परीक्षाएं बीकानेर समेत जैसलमेर, फलौदी, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर जिलों में हुई थी।

How to Check RSOS 10th 12th result 2025 (कैसे चेक करें राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं 12वीं का रिजल्ट)

- आरएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट rajasthanstateopenschool.com, rsosadmission.rajasthan.gov.in पर जाएं।

- RSOS 10th 12th Result 2025 नाम के लिंक पर क्लिक करें।

- अपनी कक्षा का चयन करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें।

- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

ओपन 10वीं 12वीं परीक्षाओं का परिणाम जुलाई अंत या अगस्त में जारी होता था। इस बार उत्तरपुस्तिकाओं की ऑनलाइन जांच हुई है। ऐसे में यह काम तेजी से हुआ और रिजल्ट जल्दी आ रहा है। इस बार स्टेट ओपन स्कूल की दोनों 10वीं 12वीं परीक्षाओं में कुल 1,03,004 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इनमें 10वीं के 53501 और 12वीं के 49503 स्टूडेंट्स है।

इस बार दो महीने पहले परीक्षा का आयोजन किया गया। पिछले साल यह परीक्षा 25 जून से 25 जुलाई तक चली थी। परिणाम 10 सितंबर को घोषित किया गया था। इस बार परीक्षा परिणाम जून में ही जारी किया जा रहा है।

इस बार डिजिटल तरीके से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई। इस सिस्टम से इतनी तेजी से काम हुआ कि परीक्षा शुरू होने के बाद करीब डेढ़ महीने में ही समस्त परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं जांच ली गई।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें