Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC Counselling 2025 DElEd Admission 1st seat allotment List Today Check list of documents

Rajasthan BSTC: राजस्थान बीएसटीसी पहली अलॉटमेंट लिस्ट आज आएगी, रिपोर्टिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के नाम

Rajasthan BSTC Counselling 2025, DElEd Admission: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की ओर से राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2025 की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज 26 जून 2025 को predeledraj2025.in पर जारी की जाएगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 June 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on
Rajasthan BSTC: राजस्थान बीएसटीसी पहली अलॉटमेंट लिस्ट आज आएगी, रिपोर्टिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के नाम

Rajasthan BSTC Seat Allotment Result: राजस्थान में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों के आवेदन 23 जून 2025 तक स्वीकार किए गए थे। बीएसटीसी काउंसलिंग 2025 शेड्यूल के अनुसार, वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की ओर से राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2025 की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज 26 जून 2025 को जारी की जाएगी। काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। बीएसटीसी काउंसलिंग के जरिए प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक बनने के लिए जरूरी दो वर्षीय शिक्षा कोर्स (डीएलएड) में एडमिशन होगा। दो साल का डीएलएड कोर्स करने के बाद कैंडिडेट्स थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती (लेवल वन) में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को दो वर्षीय प्री डीएलएड सीट के लिए 13,555 रुपए 26 जून से 2 जुलाई 2025 तक फीस जमा करवानी होगी। वहीं, 27 जून से 3 जुलाई 2025 तक आवंटित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन करवाने के बाद रिपोर्टिंग करनी होगी। फीस पेमेंट के लिए अभ्यर्थी ईमित्र, डेबिट, क्रेडिट या नेट-बैकिंग का विकल्प चुन सकते हैं। इसके बाद कैंडिडेट को खुद के लॉग इन से आवंटित कॉलेज में एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड करना होगा। इस प्रक्रिया में अभ्यर्थी द्वारा स्वयं उपस्थिति होकर आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिपोर्टिंग करना होगा।

ये भी पढ़ें:Rajasthan BSTC DElEd काउंसलिंग के लिए ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी, रखें तैयार

इसके बाद संस्थान द्वारा प्रवेशित छात्राध्यापकों के दस्तावेजों एवं प्रवेश को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन करना होगा। संस्थान द्वारा प्रमाणीकरण के बाद अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के लॉगइन से प्रोविजनल प्रवेश स्लिप प्राप्त करना। इसके बाद अपवर्ड मूवमेंट की प्रक्रिया भी होगी। इस सभी प्रोसेस को कंपलीट करने के लिए 4 जुलाई लास्ट निर्धारित की गई है।

राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2025 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-

1. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की मार्कशीट की सॉफ्टकॉपी

2. हाथ से लिखी स्वयंघोषणा (फॉर्मेट वेबसाइट पर उपलब्ध)

3. अभ्यर्थी की नई पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

4. वैलिड जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/MBC/EWS) यदि लागू हो तो

5. मूल निवास/विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र

6. सब कैटेगरी (विधवा/तलाकशुदा/परित्याक्ता/दिव्यान्गता/रक्षाकर्मी/पूर्व सैनिक आदि) यदि लागू हो तो।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें