Hindi Newsकरियर न्यूज़Punjab Police Constable Recruitment 2025 answer key released exam was held for 1746 posts

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की आंसर की जारी, 1746 पदों के लिए हुई थी परीक्षा

पंजाब पुलिस कांस्टेबल के लिए ली गई CBT परीक्षा की सभी शिफ्टों की आंसर की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। अब अगला पड़ाव फिजिकल टेस्ट का है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 June 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की आंसर की जारी, 1746 पदों के लिए हुई थी परीक्षा

Punjab Police Constable Exam Answer Key Out : पंजाब पुलिस में कांस्टेबल बनने का ख्वाब देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट आ गई है। पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती 2025 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा CBT परीक्षा की आधिकारिक आंसर की जारी कर दी है। अब उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के जरिए punjabpolice.gov.in पर लॉग इन करके अपने जवाब चेक कर सकते हैं और अगर कोई गलती नजर आती है, तो 21 जून शाम 7 बजे से लेकर 23 जून शाम 7 बजे तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

गौरतलब है कि यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 4 मई से 8 जून 2025 के बीच कई चरणों में आयोजित किया गया था। इस परीक्षा के जरिए 1746 कांस्टेबल पदों को भरना है, जो पंजाब पुलिस के डिस्ट्रिक्ट और आर्म्ड कैडर्स में रखे जाएंगे।

क्या है आपत्ति दर्ज करने का तरीका

1. ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं

2. Constable 2025 - District and Armed Police Cadres भर्ती सेक्शन पर क्लिक करें

3. CBT आंसर की का लिंक खोलें

4. रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालकर लॉग इन करें

5. Raise Objection टैब पर क्लिक करके सही दस्तावेज़ के साथ आपत्ति दर्ज करें

ध्यान रहे, आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 23 जून शाम 7 बजे है। उसके बाद किसी भी आपत्ति को मान्य नहीं किया जाएगा।

अब आगे क्या

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी से 13 मार्च 2025 तक मांगे गए थे। परीक्षा अंग्रेजी और पंजाबी, दोनों भाषाओं में आयोजित की गई, जिससे राज्य के विविध शैक्षणिक पृष्ठभूमि के छात्रों को मौका मिल सके। आवेदकों को चयन प्रक्रिया के अगले चरणों से भी गुजरना होगा जिसमें फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST), फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट (PMT) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं। ये सभी चरण क्वालिफाइंग नेचर के होंगे यानी इनमें सिर्फ पास होना जरूरी होगा, मेरिट नहीं बनेगी।

भर्ती के लिए पात्रता की बात करें तो उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए, जिसकी उम्र 18 से 28 साल के बीच हो और जिसने 10+2 (या समकक्ष) शिक्षा पूरी की हो। इसके साथ ही मैट्रिक स्तर पर पंजाबी विषय पढ़ा होना अनिवार्य है। शारीरिक मानदंड के अनुसार पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट 7 इंच (170.2 सेमी) और महिलाओं की 5 फीट 2 इंच (157.5 सेमी) तय की गई है। उम्मीदवारों की तैनाती पंजाब में कहीं भी या कुछ मामलों में विदेशों में भी हो सकती है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें