NTA SWAYAM Result OUT : एनटीए स्वयं कोर्स सेमेस्टर रिजल्ट exams.nta.ac.in/swayam पर जारी, Direct Link
NTA SWAYAM January 2025 CBT result : एनटीए ने स्वयं (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स) के तहत हुई कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) जनवरी 2025 सेमेस्टर परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्वयं (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स) के तहत हुई कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) जनवरी 2025 सेमेस्टर परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सीबीटी मोड में हुईं एनटीए स्वयं सेमेस्टर परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in/swayam पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। आपको बता दें कि एनटीए विभिन्न विषयों के स्वयं ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्सेज लिए सीबीटी और हाइब्रिड मोड में हर सेमेस्टर में परीक्षा आयोजित करता है। जनवरी सेमेस्टर की परीक्षा 17, 18, 24, 25 और 31 मई को 10 सत्रों में आयोजित की गई थी।
देश भर के 227 शहरों में 310 केंद्रों पर 589 कोर्सेज के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। जिनमें से 524 कोर्स ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड मोड में और शेष 65 हाइब्रिड मोड में आयोजित किए गए।
- सीबीटी मोड में 524 पेपर हुए। इसमें 122048 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें 104886 ने एग्जाम में बैठे।
- हाइब्रिड मोड (सीबीटी प्लस पेन पेपर मोड) में 65 पेपर हुए। इसमें 124274 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें 106750 ने एग्जाम में बैठे।
- फाइनल स्कोर कार्ड और सर्टिफिकेट संबंधित नेशनल कोर्डिनेटर द्वारा वितरित किया जाएगा।
Direct Link
NTA SWAYAM result 2025: कैसे चेक करें एनटीए स्वयं रिजल्ट
- exams.nta.ac.in/swayam पर जाएं।
- SWAYAM January 2025 Click Here to Download Score Card” लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ व सिक्योरिटी कोड डालकर लॉग इन करें।
- स्वयं जनवरी सेमेस्टर रिजल्ट 2025 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।