Hindi Newsकरियर न्यूज़Lucknow University UGET 2025 datesheet released Entrance exam from July 5

आ गई परीक्षा की तारीख, लखनऊ यूनिवर्सिटी की UGET 2025 डेटशीट जारी; 5 जुलाई से एंट्रेंस एग्जाम

अगर आप लखनऊ यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रजुएट प्रोग्राम में दाखिला लेने की सोच रहे हैं और एंट्रेस एग्जाम की तारीख का इंतजार कर रहे हैं तो यह आपके के लिए जरूरी खबर है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 June 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
आ गई परीक्षा की तारीख, लखनऊ यूनिवर्सिटी की UGET 2025 डेटशीट जारी; 5 जुलाई से एंट्रेंस एग्जाम

Lucknow University UGET 2025 datesheet out : लखनऊ यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने का सपना देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UGET) 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। अब UG सत्र 2025–26 में दाखिला पाने के लिए परीक्षाएं 5 जुलाई से 12 जुलाई 2025 तक होंगी, जो रोजाना दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी।

यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, पहली शिफ्ट सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 4 बजे तक चलेगी। कुछ विशेष कोर्स जैसे BA या BSc योग, BVoc (रिन्यूएबल एनर्जी) और शास्त्री पाठ्यक्रमों के लिए तारीखें जल्द घोषित की जाएंगी।

यहां देखें लखनऊ यूनिवर्सिटी UGET 2025 की पूरी डेटशीट

  • 5 जुलाई: DPharm (सुबह), BSc एग्रीकल्चर (दोपहर)
  • 7 जुलाई: BSc बायो (सुबह), BElEd (दोपहर)
  • 8 जुलाई: BCom (सुबह), BCom ऑनर्स (दोपहर)
  • 9 जुलाई: BCA (सुबह), BSc मैथ्स (दोपहर)
  • 10 जुलाई: BBA (सुबह), LLB इंटीग्रेटेड 5 साल (दोपहर
  • 11 जुलाई: BA (सुबह), BJMC (दोपहर)
  • 12 जुलाई: BFA/BVA (केवल सुबह)

यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे अपने कोर्स के अनुसार एग्जाम डेट और टाइमिंग को पहले ही नोट कर लें, जिससे आखिरी वक्त में किसी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके। एडमिट कार्ड और अन्य दिशा-निर्देश जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जारी किए जाएंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यूनिवर्सिटी ने UG और प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। अब छात्र 25 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह डेडलाइन 15 जून तय की गई थी।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें